वीरेंद्र गहवई, बिलासपुर. फैमिली कोर्ट परिसर में महिला फरियादी के साथ जमकर मारपीट का मामला सामने आया है. महिला वकील ने फरियादी महिला के साथ उनके परिजनों की भी पिटाई कर दी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में महिला वकील फरियादी का बाल पकड़कर खींचती दिख रही.


जानकारी के मुताबिक, फरियादी पीड़िता का कुटुम्ब न्यायालय में प्रकरण चल रहा है. फीस लेने के बाद भी वकील ने केस लड़ने से इंकार कर दिया. इस पर फरियादी पक्ष और वकील के बीच विवाद हुआ. इस दौरान महिला वकील ने फरियादी महिला और उनके परिजनों के साथ मारपीट की.
इस घटना का फरियादी के परिजन ने वीडियो बनाया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं महिला वकील का कहना है कि फरियादी और उनके परिजनों ने उनके साथ पहले बदतमीजी की.