अजयारविंद नामदेव, शहड़ोल। मध्य प्रदेश में प्रचंड गर्मी से सिर्फ इंसान ही नहीं बल्कि जानवर भी परेशान हो गए हैं। पानी की तलाश में तेंदुआ, भालू समेत कई जानवर रिहायशी इलाकों में पहुंच रहे हैं। जिससे अब लोगों में काफी खौफ है। वहीं शहडोल जिले से एक वीडियो सामने आया है जहां एक मादा तेंदुआ अपने दो शावकों के साथ जंगल से भटक कर शहरी क्षेत्र में पहुंच गई। खूंखार जानवर के नन्हे शावक को देखने के बाद एक कार सवार के होश उड़ गए। उसने कहा ओह माय गॉड, यह तो जा ही नहीं रहा।
दरअसल शहडोल निवासी नरेंद्र तिवारी अपनी कार से जा रहे थे। इसी बीच रीवा पहुंच मार्ग में उत्तर वन मंडल के टेटका मोड़ के समीप अचानक उनकी नजर सड़क किनारे पेड़ के पास गई। जहां तेंदुए का शावक खड़ा हुआ था। दोनों काफी देर तक एक दूसरे को निहारने लगे। मादा तेंदुआ सड़क पार कर सड़क की दूसरी ओर जाकर बैठ गई। वहीं इस मार्ग से गुजरने वाले लोग अपने वाहनों को सड़क पर ही खड़ा कर मोबाइल से वीडियो बनाने लगे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक