Kanpur News. एक स्कूटी सवार महिला अफसर अपने गहर जा रही थी. इस दौरान सरेराह बाइक सवार लुटेरों ने ओवरटेक कर रोका और चेन लूट कर फरार हो गए. घटना के दौरान महिला ने लुटेरों को पकड़ने का कोशिश की, लेकिन आरोपी भाग निकले. यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
घटना चकेरी इलाके की बंगाली कॉलोनी में गुरुवार दिनदहाड़े हुई. लूट की शिकायत पीड़िता महिला अफसर ने चकेरी थाने में की है. लुटेरों के चेहरों की पहचान की जा रही है. पुलिस ने चकेरी समेत कानपुर में नाकाबंदी की है. यह वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गई है. इसमें दिख रहा है कि रिहायशी इलाके की एक गली में दो बाइक सवार एक स्कूटी सवार महिला को ओवरटेक करते हैं. एक बाइक से उतर जाता है. दूसरा बाइक मोड़ने लगता है. जैसी ही बाइक मोड़ लेता है. दूसरा झपट्टा मारकर महिला के गले से चेन छीन लेता है. महिला भी स्कूटी से उतकर बदमाशों को घूसा मारती है, लेकिन बदमाश महिला से छुड़ाकर भाग जाता है.
इसे भी पढ़ें – Video : ग्राहक बनकर ज्वेलरी शॉप में घुसे बाप-बेटी, दुकानदार की आंखों में फेंकी मिर्ची, लाखों की चेन लेकर भागने लगे, फिर…
पीड़ित महिला का नाम प्रेमलता है. वह मूलरूप से फतेहगढ़ की रहने वाली है. महिला एयरफोर्स स्टेशन के MES में सीनियर ऑडिटर के पद पर तैनात हैं. चकेरी के बंगाली कॉलोनी में किराए पर रहती हैं. पीड़ित महिला अफसर ने बताया कि गुरुवार दोपहर मैं ड्यूटी से वापस घर लौट रही थी. तभी घर से 20 मीटर की दूरी पर मेरे आगे चल रहे बाइक सवार युवकों ने गाड़ी रोकी और बाइक मोड़ने लगे. बाइक में पीछे बैठे युवक ने उतरकर अचानक उनके गले मे झपट्टा मारा और चेन लूट लिए. मैंने दौड़कर लुटेरों को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन आरोपी भाग निकले.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक