रवि रायकवार, दतिया। मध्य प्रदेश में अधिकारियों की अभद्रता के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। इसी बीच दतिया जिले से एक महिला पटवारी की दबंगई का मामला सामने आया है जहां अधिकारी ने रौब दिखाते हुए हार्वेस्टर चालक से एक महिला के ऊपर हार्वेस्टर चढाने के लिए कह दिया। अधिकारी दो पक्षों के बीच विवाद सुलझाने पहुंची थी। इसी बीच उन्होंने शांति से समझौता कराने के बजाय उलटा खुद ऐसी भाषा बोल दी जिससे अब वह विवादों में है। महिला पटवारी की दबंगई का वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
दतिया में एक महिला पटवारी की दबंगई का वीडियो सामने आया है महिला पटवारी का नाम वर्षा है। दरअसल तरगुआ गांव में 16 बीघा जमीन में राम जानकी मंदिर है। मंदिर की जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद का मामला कोर्ट में चल रहा है। नायब तहसीलदार शिल्पा सिंह के आदेश पर विवाद सुलझाने के लिए महिला पटवारी तरगुआ ग्राम पहुंची थी। इसके बाद पुजारी की पत्नी विरोध में हार्वेस्टर के आगे लेट गई थी। महिला ने कहा कि ये अन्याय है। आप हमारे ऊपर हार्वेस्टर चढ़ा दो।
इसके बाद महिला पटवारी ने हेकड़ी दिखाते हुए हार्वेस्टर चालक को कहा, “चढ़ा दो इसके ऊपर हार्वेस्टर।” महिला पटवारी की दबंगई का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जिला प्रशासन के अधिकारियों ने इस वीडियो पर चुप्पी साध ली है। एस डी एम ऋषि सिंघई और तहसीलदार शिल्पा सिंह को वीडियो भेजने के बाद उनसे पटवारी के व्यवहार के बारे में जानना चाहा तो किसी ने इस मामले में कुछ नहीं कहा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक