
38th National Games, हरिद्वार. रोशनाबाद हॉकी ग्राउंड में चल रहे हॉकी मुकाबले में हादसा हो गया. जिसमें कर्नाटक की खिलाड़ी घायल हो गई. कर्नाटक की महिला खिलाड़ी यमुना गंभीर रूप से घायल हो गई. मैच के दौरान गेंद महिला खिलाड़ी के मुंह पर लगी. जिसके बाद घायल महिला खिलाड़ी को ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया गया है.

इस हादसे के कारण मैच को कुछ देर के लिए रोक दिया गया. हरिद्वार की डीएसओ (जिला स्पोर्ट्स ऑफिसर) के मुताबिक खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए मेडिकल सुविधाओं को मजबूत किया हुआ है. यदि कोई आपातकाल स्थिति बनती है तो उन्हें अस्पताल ले जाया जाता है.
इसे भी पढ़ें : सीएम धामी ने 38वें राष्ट्रीय खेलों की विभिन्न व्यवस्थाओं का किया अवलोकन, खिलाड़ियों को परोसा भोजन, अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश
बता दें कि मैच सुबह करीब 10.30 बजे शुरु हुआ. जिसके बाद ये हादसा हुआ. फिलहाल खिलाड़ी का इलाज जारी है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें