गौरव जैन, गौरेला पेण्ड्रा मरवाही। कड़के की ठंड में महिला खिलाड़ियों को दिल्ली से पेंड्रारोड तक ट्रेन में बाथरूम के पास फर्श पर बैठकर सफर के मामले की खबर लल्लूराम डॉट काम (Lalluram.com) ने प्रमुखता से प्रसारित किया. अब इस खबर का असर हुआ है. खबर पर लोक शिक्षण संचालनालय ने संज्ञान लिया है. अब स्कूल गेम्स में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों के लिए 20 दिन पहले ही रिजर्वेशन कराया जाएगा. इसके साथ ही रेलवे से समन्वय बना कर कन्फर्म टिकट उपलब्ध कराई जाएगी.
23 दिसंबर को लल्लूराम डॉट काम ने महिला खिलाड़ियों की दुर्दशा की खबर प्रकाशित की थी. 14 से 17 और आयु 19 आयु वर्ग के लिए राष्ट्रीय स्तर पर दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय जिमनास्टिक प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ की 51 महिला खिलाड़ी भाग लेने गई थीं. दिल्ली से वापस प्रदेश आने के लिए खिलाड़ियों को छत्तीसगढ़ संपर्क क्रांति (12824) में भेड़-बकरियों की तरह सफर करना पड़ा. खिलाड़ियों को बाथरूम की गंदगी के बीच ट्रेन में फर्श पर बैठकर यात्रा करनी पड़ी. कड़ाके की ठंड में ये यात्रा तकलीफदायक रही. जिसमें जानकारी मिली थी की टिकट कंफर्म नहीं होने के कारण महिला खिलाड़ियों को ये परेशानी झेलनी पड़ी.
इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किये जाने के बाद लोक शिक्षण संचालनालय ने संज्ञान लेते हुए इस संदर्भ में निर्देश जारी किया है. अब जिलों से बाहर कोई भी टीम दूसरे शहर खेलने जाती है तो कम से कम 20 दिन पहले रिजर्वेशन कराया जाएगा और इसके लिए रेलवे से समन्वय बनाकर कंफर्म टिकट उपलब्ध कराने के बाद ही खिलाड़ियों को यात्रा कराई जाएगी. इसके लिए बाकायदा फंड भी एडवांस में जारी कर दिया जाएगा. साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि समय रहते प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों का कंफर्म रिजर्वेशन कर लिया जाए ताकि उन्हें यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की तकलीफ ना हो.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक