Gaya Female Constable Suicide: बिहार के गया जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां आज सोमवार (11 नवंबर) की सुबह पुलिस लाइन में एक महिला सिपाही ने फंदे से लटककर खुदकुशी कर ली है. महिला बैरक में महिला पुलिस की लाश मिलने से पुलिस लाइन में हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर एसएसपी आशीष भारती पहुंचे और पुलिसकर्मियों से महिला सिपाही के शव को फंदे से नीचे उतरवाया.
2018 बैच की सिपाही थी विभा कुमारी
महिला सिपाही ने क्यों आत्महत्या की इसे लेकर अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है. वहीं, घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट भी नहीं बरामद हुआ है. घटना के संदर्भ में बताया जा रहा है कि महिला सिपाही किसी बात को लेकर तनाव में थी. इसी बीच फांसी लगाकर उसने आत्महत्या कर ली है. घटना को लेकर रामपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. मृतक महिला सिपाही की पहचान विभा कुमारी के रूप में की गई है. वह 2018 बैच की सिपाही थी.
जांच के लिए पहुंची FSL और टेक्निकल टीम
रामपुर थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल (ANMMCH) भेज दिया है. घटना के बाद मौके पर एफएसल और टेक्निकल सेल की टीम को भी जांच और सबूत जुटाने के लिए बुलाया गया है. घटना की सूचना मृतक सिपाही विभा कुमारी के परिजनों को दे दी गई है. परिवार के लोगों से पूछताछ में तनाव या घटना के पीछे का कारण पता चल सकता है.
ये भी पढ़ें- अब नहीं होगी काली कमाई! बिहार सरकार के इस फैसले से इंजीनियरों में मचा हड़कंप, जानें पूरा मामला?
SSP आशीष भारती ने व्यक्त की संवेदना
घटना को लेकर गया एसएसपी आशीष भारती ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए बताया कि, ‘घटना के बाद वैज्ञानिक अनुसंधान जारी है. साक्ष्य एकत्रित किए जा रहे हैं. मामले की छानबीन की जा रही है. अभी तक किसी स्पष्ट कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. सुसाइड के कारणों का पता लगाया जा रहा है.’
ये भी पढ़ें- Bihar Political News: नहीं जा रहे राजू तिवारी कहीं, बोले- ‘कुछ लोग षड्यंत्र के तहत ऐसी बातें ला रहे सामने’
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें