पुरूषोत्तम पात्रा, गरियाबंद। जिले के छुरा एसडीएम ने रानीपरतेवा सरपंच को आगामी आदेश तक निलंबित कर दिया है. लेकिन एसडीएम ने ये कार्रवाई ऐसे समय में की है, जब क्षेत्र के सरपंच उनके खिलाफ ही धरने पर बैठे हुए हैं और उन्हें हटाने की मांग कर रहे हैं.

एसडीएम रुचि शर्मा ने 18 जनवरी को एक आदेश जारी किया है, जिसमें उन्होंने रानीपरतेवा पंचायत सरपंच केसरी नेताम को निलंबित कर दिया है. उन्होंने बताया कि सरपंच द्वारा वित्तीय अनियमितता की मंशा से फर्जी व गलत प्रमाण पत्र प्रस्तुत किए गए है. इसके अलावा उन पर पदीय दायित्वों का दुरूपयोग करने का भी आरोप लगाया गया है. सरपंच पति द्वारा शासकीय कार्यों में हस्तक्षेप करने एवं जांच प्रक्रिया में बाधा डालने का जिक्र भी उन्होंने अपने आदेश में किया है. सरपंच केसरी नेताम को आगामी आदेश तक निलंबित किया गया है.

एसडीएम ने स्वयं बीते दिनों गांव पहुंचकर पंचायत कार्यालय का निरीक्षण किया था. जानकारी के अनुसार गांव की महिला सरपंच के खिलाफ अधिकारियों को कई शिकायत प्राप्त हुई थी. जिसका सरपंच द्वारा स्पष्टीकरण प्रस्तुत नहीं किया गया था. अधिकारी ने स्वयं गांव पहुंचकर शिकायतों की जांच की और शिकायते सही पाए जाने पर सरपंच को निलंबित कर दिया.