मोसीम तड़वी,बुरहानपुर। मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले में महिला सरपंच ने गले का सिंगार गिरवी रखकर पंचायत में सीसीटीवी कैमरे लगवाए हैं. 80 हजार के सीसीटीवी कैमरे लगने के बाद ग्राम झिरी पंचायत हाईटेक हो गई है. वहीं बुरहानपुर जिला आधार से वोटर आइडी लिंकिंग में देश में नंबर वन बन गया है. राज्यपाल के हाथों कलेक्टर प्रवीण सिंह सम्मानित होंगे.

गहने गिरवी रख सरपंच ने लगाए CCTV

बुरहानपुर के ग्राम झिरी पंचायत की महिला सरपंच आशा कैथवास ने पंचायत का कार्यभार संभालने ही सोने के आभूषण गिरवी रख कर पंचायत में 80 हजार की लागत से सीसीटीवी कैमरे लगवाए हैं. जिससे कोई भी घटना, दुर्घटना, चोरी, छेड़खानी और अपहरण जैसी घटनाएं कैमरे में कैद हो सके. आरोपी को पकड़ने में असानी हो सके. सरपंच आशा ने बताया कि हमारा उद्देश्य ग्रामवासियों की सुरक्षा और चुनावी मुद्दा भी था. जिसके चलते हमने हाइवे किनारे और पंचायत में 80 हजार के HD क्वॉलिटी और नाइट विजन वाले कुल 4 कैमरे लगवाए है. उन्होंने कहा कि कुछ माह पहले झिरी से एक बच्चे के साथ अपहरण जैसी घटना हो चुकी हैं. हाईवे पर सीसीटीवी कैमरे लगे होने की वजह से आरोपी को 72 घंटे के अंदर ही पुलिस ने धर दबोचा. इंदौर इच्छापुर रोड किलर हाइवे बन चुका है. जिसकी दृष्टिगत यह निर्णय लिया गया.

बता दें कि जब सरपंच ने पंचायत का कार्यभार संभाला, तब आचार संहिता के चलते लेन-देन बंद होने और नए सरपंच की डीएससी तैयार नहीं होने के कारण रुपये मिलने में विलंब होने वाला था. सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे भी तत्काल लगाना जरूरी था, लेकिन शासकीय सहायता का इंतजार हम नहीं कर पाए और अपने आभूषण गिरवी रख स्वयं के खर्चे से सीसीटीवी कैमरे लगाए. उनके इस निर्णय को सरपंच पति विकास केथवास ने भी स्वीकारा और ग्रामीणों की सुरक्षा व पंचायत को हाई टेक बनाने और घटनाओं पर पैनी नजर रखने वाले सीसीटीवी कैमरे लगाने के कार्य में अपना सहयोग प्रदान किया.

इपिक आधार लिंकिंग में बुरहानपुर जिला देश का पहला जिला बना

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर देश के सभी जिलों में मतदाता परिचय पत्र को आधार से लिंक करने का महाअभियान चलाया जा रहा है. इस काम में भी बुरहानपुर जिले ने देश में उपलब्धि हासिल की है. जिला प्रशासन की खास रणनीति और बीएलओ की मेहनत रंग ला रही है. जिले के 5 लाख 57 हजार 730 मतदाता को इपिक आधार से लिंक किया जा चुका है. अब बुरहानपुर देश का एसा पहला जिला बन गया हैं जहां सबसे पहले शत प्रतिशत मतदाताओं के आधार लिंक का काम पूरा किया गया है.

 उल्लेखनीय है कि मप्र के इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर सहित कई बड़े जिले इस काम में पिछड़ गए है. उनमें अब तक 45 से 75 फीसदी काम हो पाया है. इस उपलब्धि पर बुधवार को कलेक्टर प्रवीण सिंह ने बीएलओ को प्रोत्साहित करने के लिए उनका सम्मान समारोह आयोजित किया. इंद्रा कॉलोनी के आडोटोरियम में करीब 350 से अधिक बीएलओ को प्रशस्ति पत्र देकर कलेक्टर प्रवीण सिंह ने सम्मानित किया. सरकार ने ये काम तय समय सीमा 15 सितंबर से पहले पूर्ण करने वाले जिलों को राज्यपाल के हाथों मतदाता दिवस पर सम्मानित करने का निर्णय लिया है. लिहाजा आने वाले 25 जनवरी को जिले के कलेक्टर प्रवीण सिंह को भी सम्मानित किया जाएगा.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus