लखनऊ। यूपी के मोहनलाल गंज में तैनात महिला सिपाही ने रविवार की रात को फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है। हालांकि फांसी लगाने के कारण का अब तक कोई ठोस पता नहीं चल पाया है.

जानकारी के अनुसार पारिवारिक कलह की वजह से महिला सिपाही ने आत्महत्या की है। लेकिन पुलिस पुरे मामले की बात कह रही है.  पुलिस को मृतिका के पास से मौके पर फोन नहीं मिला है। जिससे ऐसी स्थिति में कयास ये लगाए जा सकती है कि कहीं मोबाइल में ही सारे राज़ तो नहीं छिपे हैं.

मृतका उर्मिला अयोध्या जिले की निवासी है और मोहनलालगंज क्षेत्र के मऊ में किराए के मकान में रह रही थी। रविवार को वह ड्यूटी पर नहीं पहुंची तो उससे संपर्क किया गया। कोई जवाब न मिलने पर पड़ोसियों से संपर्क किया गया। कुछ देर बाद उसकी आत्महत्या कर लेने की खबर मिली.