माछीवाड़ा साहिब : रोपड़ रोड पर स्थित गांव माछीवाड़ा खाम के सरकारी स्कूल में आज सुबह बेहद दर्दनाक हादसा हुआ है। बच्चों के लिएमिड-डे मील तैयार करती महिला वर्कर की आग लगने से मौत हो गई है। मृतिका का नाम मनजीत कौर था, जिनकी उम्र 50 साल थी।

बताया जा रहा है कि महिला बच्चों के लिए खाना बनाने के लिए स्कूल पहुंची थी और इसी समय वहां पर खाना बनाते हैं वक्त सिलेंडर का पाइप लीक हुआ। महिला को इस बात की बिल्कुल भी भनक नहीं लगी और आग बढ़ाते हुए बढ़ गई। महिला खुद को संभाल नहीं पाई और उसके कपड़े में आग बुरी तरह फ़ैल गई।

मौके पर ही ड्यूटी कर रहे अध्यापक चरनजीत सिंह ने बड़ी मुश्किल से मनजीत कौर के कपड़ों की आग बुझाई पर तब तक वह बुरी तरह से झुलस चुकी थी। घायल हालत में मिड-डे मील वर्कर मनजीत कौर को माछीवाड़ा अस्पताल लाया गया। यहां डॉक्टरों द्वारा उसका इलाज शुरू किया गया पर जख्मों का दर्द न सहते हुए उसकी मौत हो गई।

Mid-Day-Meal-Reuters