फेमिना मिस इंडिया 2022 का ताज Sini Shettyy के सिर पर सज गया है. 31 सुंदरियों को पीछे छोड़ते हुए सिनी शेट्टी ने Miss India पेजेंट जीत लिया है. 3 जुलाई को मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में मिस इंडिया 2022 का ग्रैंड फिनाले आयोजित किया गया, जिसमें शानदार मुकाबले के बाद Sini Shettyy के सिर मिस इंडिया 2022 का ताज सजाया गया.

बता दें कि मिस इंडिया 2022 की विजेता बनीं Sini Shettyy 21 साल की हैं. Sini Shettyy का जन्म मुंबई में हुआ है, लेकिन उनका होम टाउन कर्नाटक है. इस छोटी सी उम्र में उन्होंने मिस इंडिया जैसी बड़ी कामयाबी को हासिल कर लिया है. उन्होंने अकाउंटिंग और फाइनेंस में ग्रेजुएशन किया है. इसके अलावा वह सीएफए (चार्टर्ज फाइनेंशियल एनालिस्ट) की तैयारी कर रही हैं.

इसे भी पढ़ें – See Video : फैशनेबल हेयर स्टाइल और दाढ़ी के साथ नए लुक में दिखे एक्टर राम चरण, फैंस ने कहा- दुनिया का सबसे हॉटेस्ट आदमी …

ट्रेंड भरतनाट्यम डांसर हैं सिनी शेट्टी

वीएलसीसी की ओर से आयोजित फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड 2022′ के इतिहास में अब 21 साल की Sini Shettyy का नाम दर्ज हो गया है. मिस इंडिया का ताज पहनने वाली Sini Shettyy पढ़ाई में तो अच्छी है हीं, इसके साथ ही वह एक प्रशिक्षित भरतनाट्यम डांसर हैं. आसान भाषा में सिनी को ब्यूटी विद ब्रेन भी कह सकते हैं. उन्होंने मजह 4 साल की उम्र से डांस करना शुरू कर दिया था और 14 साल की उम्र में उन्होंने स्टेज पर परफॉर्मेंस दी.

मिस इंडिया 2022 के खिताब से पहले वह उप प्रतियोगिताओं में मिस टैलेंट का पुरस्कार जीत चुकी हैं. उनके इसी अंदाज से पता चलता है कि उनके अंदर कला की कोई कमी नहीं है. उनके इंस्टाग्राम पर उनके डांस के कई वीडियोज भी हैं.

इसे भी पढ़ें – Femina Miss India 2022 : 31 सुंदरियों को पीछे छोड़ Sini Shettyy ने अपने नाम किया मिस इंडिया का खिताब, राजस्थान से रहीं फर्स्ट रनर-अप …

सिनी शेट्टी की है अच्छी खासी फैन फॉलोइंग

इसके अलावा अगर बात करें उनके चाहने वालों की तो इंस्टाग्राम पर उन्हें 67.7k लोग फॉलो करते हैं और इस पॉपुलैरिटी में उनकी इस सफलता के बाद चार चांद लग गया है. Sini Shettyy सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. आए दिन अपनी डांस की वीडियोज को भी शेयर करती रहती हैं. जिसे लोगों का खूब प्यार भी मिलता है. मिस इंडिया 2022 का खिताब जहां कर्नाटक की Sini Shettyy के सिर सजा, तो वहीं राजस्थान की रूबल शेखावत को फर्स्ट रनरअप घोषित किया गया. जबकि उत्तर प्रदेश की रहने वाली शिनाता चौहान मिस इंडिया 2022 की सेकेंड रनरअप रहीं.