वास्तु शास्त्र के जैसे फेंगशुई जापानी वास्तु शास्त्र है. इस शास्त्र में बताई गई ज्यादातर चीजें लोग घर की सजावट के लिए इस्तेमाल करते हैं लेकिन सजावट का सामान व्यक्ति का भाग्य बदल सकता हैं. इस सामान का इस्तेमाल करना और सही दिशा में रखने की जानकारी आपको होनी चाहिए. ऐसे ही फेंगशुई Cat के बारे में आज हम आपको बताएंगे. इसे फेंगशुई शास्त्र में बहुत ही फायदेमंद माना जाता है. इसके अनुसार अलग-अलग रंग की कैट घर में रखने से व्यक्ति का भाग्य बदल सकता है. तो चलिए आपको बताते हैं कि कौन से रंग की Cat कैसा संकेत देती है.

घर में आएगी पॉजिटिविटी 

फेंगशुई Cat को संकेत देने वाली बिल्ली भी माना जाता है. मान्यताओं के अनुसार, इसे घर में रखने से पॉजिटिविटी, सुख-समृद्धि और धन का आगमन होता है. Read More – Kitchen Hack- किचन का कपड़ा बहुत जल्दी हो जाता है गंदा और चिपचिपा, इस तरह से करें सफाई …

उत्तर पूर्व दिशा में रखें

इस कैट को रखने की सही दिशा उत्तर-पूर्व मानी जाती है. हरे रंग की फेंगशुई Cat इस दिशा में रखने से सौभाग्य की प्राप्ति होती है.

आर्थिक तंगी होगी दूर

अलग-अलग रंगों की कैट का इस शास्त्र में खास महत्व बताया गया है. यदि आप किसी तरह की आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं तो घर या ऑफिस में सुनहरी रंग की Cat रखें.

लव लाइफ होगी बेहतर

लव लाइफ में खुशहाली लाने के लिए लाल रंग की फेंगशुई Cat को बहुत ही शुभ माना जाता है. इसे घर की दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखना बेहद लाभकारी माना जाता है. Read More – सरकारी नौकरी छोड़ मॉडल बनी ये महिला : लाखों की कमाई के लिए छोड़ा अपना जॉब, करने लगी ये काम …

बढ़ेगी धन दौलत

घर में यदि आप खुशहाली और धन दौलत चाहते हैं तो नीले रंग की कैट दक्षिण-पूर्व दिशा में रखें. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, यह दिशा कुबेर की मानी जाती है. ऐसे में यहां पर Cat रखने से आपके जीवन से धन-दौलत से जुड़ी परेशानियां दूर हो सकती हैं.