चंद्रकांत देवांगन,भिलाई. एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष फैरोज खान की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. भिलाई की एनएसयूआई महिला कार्यकर्ता के साथ यौन शोषण मामले में नया मोड़ आ गया है. महिला कार्यकर्ता ने दिल्ली के पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने में एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष फैरोज खान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. साथ ही पीड़िता ने कार्रवाई की मांग की है.
पीड़ता ने थाने में इसकी रिपोर्ट 10 सितंबर को कराई है. भिलाई की महिला कार्यकर्ता ने रिपोर्ट में लिखा है कि मैंने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के समक्ष इसकी शिकायत की. मगर उनकी ओर से सिर्फ कमेटी का गठन किया गया है. शिकायत किए 80 दिन हो गए. अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. मैं और मेरी फैमिली मानसिक रूप से प्रताड़ित हो रही है. इसलिए इस मामले में फैरोज खान के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.
बता दें कि एनएसयूआई की सदस्य भिलाई की युवती ने संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष फिरोज खान पर इसी साल 29 जून को पहली बार गंभीर आरोप लगाए थे. अध्यक्ष के द्वारा युवती को कमरे पर अकेले बुलाने शोषण करने का आरोप लगाया था. यह कथित मामला दिल्ली तक पहुंच गया था, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई. जिसके बाद पीड़िता ने थाने में इसकी शिकायत की है.