कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। ग्वालियर चंबल अंचल में खाद का संकट गहराता जा रहा है. जिसका सीधा तौर पर खामियाजा अंचल के किसानों को उठाना पड़ रहा है. ग्वालियर के खाद वितरण केंद्रों पर किसानों की लंबी-लंबी कतारों के साथ धक्का-मुक्की और मारपीट की तस्वीरें भी सामने आने लगी हैं.

इसे भी पढ़ेः MP के हाईटेक बदमाश: व्हाट्सएप के जरिए अवैध हथियारों की तस्करी का पर्दाफाश, देशी कट्टे समेत भारी मात्रा में कारतूस बरामद

दरअसल, मुरैना जिले में सोमवार को मुरैना में डीएपी खाद सिर्फ एक दुकान पर था, सरकारी गोदाम से भी 11 बजे तक खाद मिलना शुरू नहीं हुआ. इससे नाराज हुए किसानों ने कोतवाली के सामने एमएस रोड के, वीआईपी रोड तिराहे पर जाम लगा दिया. जाम लगते ही सड़क पर वाहनों की कतार लग गई. पुलिस ने जाम खुलवाने के लिए सख्ती दिखाई तो किसानों से धक्का-मुक्की हो गई.

इसे भी पढ़ेः MP में बच्चियों पर बढ़ते अपराध को लेकर महिला कांग्रेस का बड़ा फैसला, दशहरे के दिन से हर जिले में लड़कियों को सिखाएगी जूडो कराटे

फिलहाल व्यवस्थाएं संभालने के लिए पुलिस को भी तैनात किया गया है. वहीं जिम्मेदार अधिकारियों का कहना है कि आपूर्ति चेन में दिक्कत आ रही है. जिसके चलते इस तरह की तस्वीर दिखाई दे रही है.

इसे भी पढ़ेः राजधानी में FIR को लेकर आमने-सामने पुलिस और झांकी संचालक, जानिए क्या है पूरा मामला…

किसानों का आरोप है कि वह 1 सप्ताह से लगातार खाद वितरण केंद्रों के बाहर लाइनों में लगते हैं, लेकिन उन्हें वह उपलब्ध कराई नहीं जाती है. हंगामे, मारपीट कि कुछ ऐसी तस्वीरें ग्वालियर के एमपी एग्रो वितरण केंद्र पर नजर आई. जहां किसान आपस में ही मारपीट करने लगे.

इसे भी पढ़ेः MP में शिक्षिका ने बच्चों से जबरन कराई शौचालय की सफाई, घर में बताने पर की पिटाई, डर के कारण हफ्तों से स्कूल नहीं जा रहे बच्चे