अमृतांशी जोशी,भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश में खाद वितरण समस्या और उपलब्धता को लेकर समीक्षा बैठक की. कृषि, सहकारिता विभाग के अधिकारी और कलेक्टर्स से वर्चुअली शामिल हुए. सीएम शिवराज ने अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि किसी भी जिले में किसानों को लाइन न लगानी पड़े. किसानों को अधिक दूरी से खाद लेने न आना पड़े.

सीएम शिवराज ने कहा कि आवश्यक हो तो वितरण के लिए अतिरिक्त केंद्र शुरू करें. किसानों को खाद आसानी से उपलब्ध हो. वितरण व्यवस्था की किसी कमी के कारण किसान को परेशानी नहीं आना चाहिए. वितरण केंद्रों पर पीने के पानी का प्रबंध भी रहे. कलेक्टर्स पूरी व्यवस्था पर स्वयं निगरानी रखें.

CM शिवराज ने मंत्रियों की ली बैठक: मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा- 15 नवंबर को होने वाले जनजातीय गौरव दिवस को लेकर हुई चर्चा

इस बैठक में दमोह, सागर, छतरपुर, नीमच नर्मदापुरम, देवास और इंदौर ज़िले के कलेक्टर जुड़े थे. सीएम शिवराज 11 नवंबर को एक बार फिर समीक्षा बैठक करेंगे. अधिकारियों से खाद को लेकर अपडेट लेंगे.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि किसानों को आसानी से खाद मिले. वितरण केंद्र के पास टेंट, बैठक व्यवस्था और पेयजल का प्रबंध रहे. उपलब्धता के बावजूद‍ वितरण व्यवस्था की किसी कमी के कारण किसान को परेशानी नहीं आना चाहिए. किसान को लाइन न लगाना पड़े, उसका समय और ऊर्जा जाया न हो, इसके लिए कलेक्टर्स पूरी व्यवस्था पर निगरानी रखें.

MP में भीषण सड़क हादसा: बस और डंपर में जोरदार भिड़ंत, स्टेयरिंग में फंसा ड्राइव, अमरवाड़ा में ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार घायल

मुख्यमंत्री चौहान ने बताया कि प्रदेश में खाद की कमी नहीं है, न ही आने वाले समय में कमी रहेगी. वे नियमित रूप से केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री मनसुख मंडाविया से सम्पर्क में हैं. उन्होंने मध्यप्रदेश को सदैव आवश्यकता के अनुसार खाद उपलब्ध करवाने का कार्य किया है.

मुख्यमंत्री के कलेक्टर्स को प्रमुख निर्देश

  • किसी भी जिले में किसानों को लाइन न लगानी पड़े.
  • जिलों में खाद वितरण सुचारू रहे, जहाँ आवश्यक हो विकेंद्रीकरण किया जाए.
  • किसानों को अधिक दूरी से खाद लेने न आना पड़े.
  • आवश्यक हो तो अतिरिक्त अमला इस कार्य में लगाएँ.
  • वितरण केंद्रों पर पीने के पानी का प्रबंध भी रहे.
  • आवश्यक हो तो वितरण के लिए अतिरिक्त केंद्र शुरू करें.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus