रणधीर परमार, छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में खाद की किल्लत से परेशान किसानों का गुस्सा सोमवार को सड़क पर फूट पड़ा। किसानों ने सटई रोड पर चक्का जाम कर दिया, जिससे करीब 30 मिनट तक यातायात पूरी तरह बाधित रहा। अचानक लगे जाम से राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
सूचना मिलते ही एसडीएम और सिविल लाइन थाना प्रभारी टीआई सतीश सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने किसानों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनी। खाद उपलब्ध कराने का आश्वासन दिए जाने के बाद टीआई सतीश सिंह की समझाइश से करीब 40 मिनट बाद जाम खुलवाया गया।
किसानों का कहना है कि समय पर खाद नहीं मिलने से रबी फसलों की बुवाई प्रभावित हो रही है। वहीं प्रशासन ने जल्द ही समस्या के समाधान का भरोसा दिलाया है।
इसे भी पढ़ें: जबलपुर अस्पताल में ‘चूहा कांड’ में जांच के आदेश, स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- पेस्ट कंट्रोल वालों को नोटिस दिया गया
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें



