संदीप शर्मा, विदिशा / दीपक कौरव,नरसिंहपुर। मध्य प्रदेश में डीएपी खाद की किल्लत बरकरार है। इसी बीच नरसिंहपुर के करेली में खाद लेने के लिए किसानों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। हाल ये हो गए की भीड़ को कंट्रोल करने के लिए हंड्रेड डायल को मौके पर पहुंचना पड़ा। इधर सिरोंज में डीएपी खाद की किल्लत के बीच किसानों ने आरोप लहते हुए बताया की निजी दुकानों से 2200 रुपए बोरी बेची जा रही। खाद नहीं मिलने से किसानों को परेशान होना पद रहा है।
खाद की किल्लत के बीच नरसिंहपुर के करेली में खाद लेने के लिए किसानों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। लगातार 2 दिन से लाइन लगाने के बाद आज सरकारी वेयरहाउस में सैकड़ों की तादाद में किसान खाद लेने आए। इस दौरान हालत इतने बिगड़ गए की किसानों की भीड़ को कंट्रोल करने के लिए हंड्रेड डायल को मौके पर पहुंचना पड़ा। जब इससे भी बात नहीं बनी तो वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी के साथ तहसीलदार ने भी मोर्चा संभाला। मांग के हिसाब से किसानों की खाद की पूर्ति नहीं हो पा रही है। इसी के चलते सरकारी वेयरहाउस में किसानों की आज भीड़ लग गई।
सिरोंज में डीएपी खाद की किल्लत बरकरार
बीते 10 दिनों से खाद के लिए लगातार चक्कर लगा रहे किसान आज भी अपनी-अपनी बही पासबुक लेकर पहुंचे और लाइन में लगा दी, लेकिन सुबह 10 बजे पता चला कि गोदाम में डीए खाद ही नहीं आई। सावनखेड़ी के किसान अशोक ने बताया कि, सुबह 6 बजे से लाइन में लगे हैं। हमारे पास चार बीघा खेत है, अगर 2-3 बोरी डीएपी खाद मिल जाती तो काम बन जाता। पगरानी के किसान राजीव शर्मा ने कहा कि 15 दिन से रोज इस सरकारी खाद गोदाम के चक्कर लगा रहा हूं लेकिन खाद नहीं मिल रही। मेरी पलेवा की हुई गीली जमीन सूख गई।अब सरकार जाने खाद क्यों नहीं मिल रही? किसानों ने आरोप लगाया कि सिरोंज के छतरी नाके पर लटेरी, आनंदपुर में प्राइवेट दुकानों पर 2200 रुपए में ब्लैक में डीएपी खाद बेची जा रही है। वहीं इस बारे में कृषि विभाग के एसडीओ वीरेंद्र मालवीय ने अनभिज्ञता जताई।
डीएपी की रैक लगने के बाद भी किसान से दूर खाद
जिले में खाद की रैक लग चुकी है। सिरोंज की कुछ सोसाइट में खाद आ भी गई, लेकिन अधिकांश किसानों को खाद नहीं मिल रही। मध्य प्रदेश विपरण संघ के गोदाम में अभी खाद नहीं आई है। सिरोंज एग्रीकल्चर एसडीओ वीरेंद्र मालवीय ने बताया की मार्कफ़ेड के डीएमओ और कलेक्टर निर्णय करते हैं कि खाद कैसे बंटेगी। डबल लॉक के लिए अभी खाद आवंटित नहीं हुई है, जो खाद सोसाइटी में आई है, उसमें से रसूखदार किसानों ने बड़ी मात्रा में खाद ले ली। आम किसान परेशान हो रहे हैं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक