मुकेश मिश्रा, अशोक नगर। मध्य प्रदेश में खाद की किल्लत से परेशान एक किसान ने आत्महत्या कर ली। खाद की किल्लत से किसान के आत्महत्या करने पर हड़कंप मच गया है।

बताया जा रहा है कि ईसागढ़ थाना क्षेत्र के पिपरोल में रहने वाले किसान धनपाल यादव ने खाद नहीं मिलने के कारण सल्फास खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतक के परिजनों ने बताया कि धनपाल के पास कुल 7 बीघा जमीन है। जिसमें दो भाइयों के परिवार का लालन पोषण उसी जमीन से होता है। खरीफ की फसल अतिवृष्टि होने के कारण नष्ट हो गई, जिसके कारण धनपाल के ऊपर काफी कर्ज हो गया था। वहीं रवि के फसल की बोअनी के लिए खाद नहीं मिल रहा था। जिससे परेशान होकर धनपाल ने जहर खा लिया।

बता दें कि मृतक धनपाल खेत पर जाने को कहकर घर से निकला था। जिसके बाद उसने खेत पर ही जहरीली दवा खा ली। तबीयत बिगड़ने के बाद जैसे ही परिजनों को पता चला तो वे उसे लेकर ईसागढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। जहां गंभीर हालत देखते हुए धनपाल को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हालांकि मौके पर पुलिस ने पहुंचकर मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।