कुमार इंदर, जबलपुर। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह प्रदेश में खाद की किल्लत बनी हुई है। किसानों को डीएपी और यूरिया खाद नहीं मिल रही है। आज भी डीएपी नहीं पहुंचने से किसान परेशान है। शासन ने डीएपी के जगह NPK की व्यवस्था की है, जिसे किसानों ने लेने से इंकार कर दिया।

बता दें कि गुरुवार को बड़ी संख्या में परेशान किसानों ने जमकर हंगामा किया था। शहपुरा तहसील कार्यालय पहुंच कर किसानों ने विरोध प्रदर्शन किया था। शहपुरा तहसील कार्यालय में परेशान किसानों ने तहसीलदार को अपनी समस्या बताई थी। छोटे किसानों को ज्यादा परेशानी हो रही है। डीएपी नहीं मिलने से किसान बोनी नहीं कर पा रहे है। तहसीलदार ने किसानों को डीएपी दिलाने का आश्वासन दिया था। किसान डीएपी की जगह NPK लेने को तैयार नहीं है। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में खरीफ की फसल (Kharif Crop) को लेकर किसान तैयारियों में जुट गए हैं। इसके लिए जरूरी डीएपी खाद (DAP fertilizer) के लिए किसानों को किल्लतों का सामना करना पड़ रहा है। खाद नहीं मिलने के चलते किसानों में आक्रोश है। कहीं कहीं डीएपी के साथ एनपीके खाद देने को लेकर भी किसान नाराज है। सहकारी समितियों में खाद नहीं मिलने से किसान मायूस होकर लौट रहे हैं।

MP Monsoon Update: मध्य प्रदेश में मानसून को लेकर बड़ा अपडेट, इस दिन होगी झमाझम बारिश

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m