Festival in December 2024: दिसंबर माह में कई बड़े व्रत और त्योहार आने वाले हैं। आपको बता दें कि अभी मार्गशीर्ष माह चल रहा है. मार्गशीर्ष माह 14 दिसंबर तक रहेगा. इसके बाद शुभ महीना शुरू हो जाएगा. दिसंबर माह में गीता जयंती, सफला एकादशी, अन्नपूर्णा जयंती, हनुमान जयंती, त्रिपुर भैरवी जयंती और मार्गशीर्ष पूर्णिमा जैसे महत्वपूर्ण त्योहार मनाए जाएंगे. इसके साथ ही 15 दिसंबर से खरमास शुरू हो जाएगा. आइए जानते हैं दिसंबर महीने के व्रत और त्योहारों की पूरी लिस्ट. दिसंबर माह में शुभ कार्य जैसे विवाह और नामकरण आदि के लिए शुभ मुहूर्त 2, 3, 4, 5, 9, 10, 11, 13, 14, 15 दिसंबर रहेंगे. इसी प्रकार 5, 11, 18, 25, 26 दिसंबर को नामकरण संस्कार के लिए सर्वोत्तम समय रहेगा.

दिसंबर व्रत एवं त्यौहार (Festival in December 2024)

  • 1 दिसंबर – मार्गशीर्ष अमावस्या
  • 5 दिसंबर- विनायक चतुर्थी
  • 6 दिसंबर 2024- विवाह पंचमी
  • 7 दिसंबर 2024- चंपा षष्ठी
  • 8 दिसंबर 2024- भानु सप्तमी
  • 11 दिसंबर 2024- गीता जयंती, मोक्षदा एकादशी
  • 12 दिसंबर 2024- मत्स्य द्वादशी
  • 13 दिसंबर 2024- हनुमान जयंती, प्रदोष व्रत
  • 14 दिसंबर 2024- दत्तात्रेय जयंती
  • 15 दिसंबर 2024- धनु संक्रांति, पूर्णिमा व्रत, त्रिपुर भैरवी जयंती,
  • 25 दिसंबर 2024- मेरी क्रिसमस
  • 26 दिसंबर 2024- सफला एकादशी
  • 28 दिसंबर 2024- प्रदोष व्रत
  • 29 दिसंबर 2024- शिव चतुर्दशी व्रत
  • 30 दिसंबर 2024- हनुमान जयंती, सोमवती अमावस्या