सीधी। मध्यप्रदेश के सीधी जिले त्योहार की खुशियां मातम में बदल गई। गोवर्धन पूजा में नहीं बुलाने को लेकर कुल्हाड़ी से संघातिक वार कर युवक को मौत के घाट उतार दिया। मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है।

दरअसल घटना सीधी जिले के रामपुर नैकिन थाना के खड्डी चौकी अंतर्गत रिमारी गांव की है, जहां यादव परिवार ने किया ब्राह्मण युवक सूरज मिश्रा पर जानलेवा हमला कर दिया। सूरज मिश्रा की देर रात उपचार के दौरान मौत हो गई।

सबसे बड़ी गोवर्धन पूजाः 108 टन गोबर से 21 फीट ऊंचे पर्वत पर भगवान श्रीकृष्ण की बनाई 8 फीट

देर रात अस्पताल में तोड़ा दम

बताया जाता है कि वारदात के बाद घायल को पहले रामपुर नैकिन स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया था, जहां गंभीर हालत को देखते हुए रीवा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। देर रात युवक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। खड्डी चौकी पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर मामले की जांच कर रही है। जानकारी आशुतोष द्विवेदी SDOP चुरहट ने दी।

दिल दहलाने वाली घटनाः महिला ने नदी में लगाई छलांग, मौत, डॉक्टर पति से इस बात को लेकर

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H