रायपुर। दीपावली त्यौहार को ध्यान में रखते हुए प्रमुख बाजारों, भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में अपराधों पर नियंत्रण और सुगम व्यवस्था बनाए जाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार यादव ने जिले के सभी पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों को विशेष सतर्कता पूर्वक ड्यूटी करने दिशा निर्देश दिए गए. इस दौरान शहर के भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों सराफा व्यापार मालवीय रोड एमजी रोड व अन्य प्रमुख बाजारों व भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों पर अतिरिक्त बल लगाते हुए लगातार पेट्रोलिंग करने, संदिग्ध व्यक्तियों पर विशेष नजर रखते हुए अपराधों पर नियंत्रण करने निर्देशित किया गया.

एसएसपी अजय यादव के निर्देश पर शहर को चार अलग-अलग सब डिवीजन में बांटते हुए सब डिविजन वाइज रैली निकाला गया. जिसमें शहर के अलग-अलग क्षेत्र सराफा बाजार मालवीय रोड, एमजी रोड, पुरानी बस्ती, पंडरी कपड़ा मार्केट, तेलीबांधा बाजार, कटोरा तालाब, बाजार आदि क्षेत्रों पर पुलिस पार्टी के अधिकारी कर्मचारियों ने रैली निकाला.

यह रैली अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायपुर शहर लखन पटले के निर्देशन में उप पुलिस अधीक्षक लाइन मणि शंकर चंद्रा, उप पुलिस अधीक्षक यातायात सतीश ठाकुर, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली अंजनेय थाना प्रभारी मौदहापारा, गोलबाजार, देवेंद्र नगर, सिविल लाइन, पंडरी, तेलीबांधा डॉग स्क्वाड और 80 पुलिस कर्मचारियों के दल बल के साथ शहर के सराफा बाजार, मालवीय रोड, एमजी रोड, केके रोड, GE रोड, पंडरी कपड़ा मार्केट, तेलीबांधा बाजार रेलवे स्टेशन रोड एवं कटोरा तालाब क्षेत्र में निकाला गया है, जहां संदिग्ध व्यक्तियों पर विशेष सतर्कता बरतते हुए तलाशी अभियान चलाया गया.