रायपुर. राज्यभर में सोमवार को विभाग के फूड सेफ्टी ऑफिसर और सेंपलिंग असिस्टेंट की टीम द्वारा ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई. नवरात्रि, दशहरा एवं दीपावली की तैयारी को देखते हुए विभाग द्वारा यह तगड़ी कार्रवाई की, ताकि जन सामान्य को साफ-सुथरी एवं गुणवत्ता युक्त फूड मैटेरियल उपलब्ध हो सके. इस दौरान फलाहारी आइटम, मिल्क प्रोडक्ट, आटा, मैदा, ऑइल, लोकल पैकेट फूड आइटम्स, बिना लाइसेंस रजिस्ट्रेशन एवं पैकिंग लेबलिंग रेगुलेशन का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं.
सोमवार को राज्य के विभिन्न जिलों से कुल 23 फूड सैंपल लिए गए हैं, लिए गए सैंपल की जानकारी ये है-
रायगढ़-1. आलोक किराना स्टोर से सिंघाड़े का आटा पैकड़
- मेहर किराना स्टोर से साबूदाना खुला
कवर्धा- एसबी बाजार से पैकड दी कोकोनट पाउडर
बलौदाबाजार- राजू दिल्ली डेली नीड्स से सर टेक्स फलाहारी
ओम प्रकाश किराना से पैक डायलिया
गरियाबंद- भूषण किराना परसूली से विद्याश्री सूजी
कुमार किराना छुरा से सेवई
जांजगीर- अशोक सेल्स शक्ति से राजगिरी लड्डू
मनोज किराना पामगढ़ से एजीपी का सूजी
अंबिकापुर- राज फ्लोर मिल से पैकड़ सिंघाड़ा आटा
बालाजी किराना एंड स्टोर नयापारा से साबूदाना
कोरबा- जायसवाल जनरल स्टोर से सेवई
अग्रवाल जनरल स्टोर से सूजी
मुंगेली- न्यू ओम साईं प्रोविजन से सूजी
रायपुर- मारुति डेयरी एंड जनरल स्टोर से फलाहारी साबूदाना
महासमुंद-गुलाब किराना स्टोर पटेवा जल्दी प्रीमियम डेट्स
गुरुदेव ट्रेडर्स झालाप से खुला पीनट
जशपुर- न्यू मैक्स बेकरी से चिक्की श्री पीनट
बिलासपुर- साहू किराना रतनपुर से पैकड़ महामाया सूजी
कैलाश किराना स्टोर्स से अरारोट
कोंडागांव-श्रीराम प्रोविजन स्टोर से सिंघाड़ा आटा
जगन्नाथ प्रोविजन स्टोर से फलाहारी चिवड़ा
सभी फूड सैंपल को टेस्टिंग लैब में जमा कर जांच किया जाएगा, जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड एक्ट रूल्स एंड रेगुलेशन के नियम अनुसार किया जाएगा. सभी को साफ-सफाई बनाए रखने और क्वालिटी बनाए रखने की समझाइश दी गई.