मां-बाप का इस दुनिया में छोड़कर जाना दुनिया का सबसे बड़ा इम्तिहान होता है. ऐसा ही तिरुनेलवेली (Tirunelveli) के छात्र सुनील कुमार के जीवन में आए इम्तिहान को जानकर आपकी भी आंखे भर आएगी. 12वीं के परीक्षा के पहले दिन 3 मार्च की सुबह एग्जाम के कुछ घंटो पहले ही सुनील की माता सुब्बालक्ष्मी का दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गई. कुछ देर बाद बोर्ड परीक्षा थी. छात्र आंखों में आंसू लिए कॉलेज के लिए रवाना हो गया. परीक्षा में जाने से पहले पहले उसने अपनी मां के पार्थिव शरीर पर श्रद्धांजलि अर्पित की. वहीं छात्र ने मृतक मां के पैरों में गिरकर आशीर्वाद लिया. यह देखकर वहां मौजूद हर किसी की आंखे भर आई.

अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला: SC के बाद अब दिल्ली HC ने भी दी क्रिश्चियन मिशेल को जमानत, 6 साल से जेल में है आरोपी

तमिलनाडु के तिरुनेलवेली जिले के वलियूर के छात्र सुनील कुमार की मां सुब्बालक्ष्मी की 12वीं कक्षा की सार्वजनिक परीक्षा के पहले दिन 3 मार्च की सुबह दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गई. छह साल पहले उनके पिता कृष्णमूर्ति की मृत्यु हो गई थी. सुब्बालक्ष्मी पर सुनील और उसकी बहन सुहासिनी के पालन-पोषण की जिम्मेदारी थी.

‘सरेंडर के लिए मजबूर कर रहे…’, हथियारों की मदद रोकने पर अमेरिका पर भड़का यूक्रेन, कहा- यह फैसला विश्वासघात मिलने के बराबर

परिजनों ने किया प्रात्साहित सुनील के रिश्तेदारों और पड़ोसियों ने उसे परीक्षा देने के लिए प्रोत्साहित किया, क्योंकि उन्हें उसकी मां का अपने बच्चों को शिक्षित करने का दृढ़ संकल्प याद था. एग्जाम के लिए जाने से पहले भावुक सुनील ने अपना परीक्षा हॉल टिकट अपनी मां के चरणों में रख दिया और रोने लगा. इस बीच लोगों ने उसको संभाला और परीक्षा देने के लिए उसे प्रोत्साहित किया.

महिला दिवस पर इस राज्य की महिलाओं के खाते में आएगी डबल रकम, 8 मार्च से पहले सरकार देगी तोहफा

परिजनों ने किया प्रोत्साहित परीक्षा केंद्र पहुंचे

सुनील के परिवार के सदस्यों ने उसे सांत्वना दी और उसके साथ परीक्षा केंद्र तक गए. उसका मनोबल बढ़ाने उसे याद दिलाया कि उसकी मां चाहती थी कि वह सफल हो. इस घटना की जानकारी के मिलने पर राज्य के शिक्षा मंत्री अंबिल महेश की टीम ने सुनील से बात की और उन्हें सहायता देने की मांग की. शिक्षा मंत्री ने कहा कि वह आपके साथ हैं और आपको आवश्यक सभी सहायता प्रदान करेंगे.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m