स्पोर्ट्स डेस्क. फ्रांस फुटबॉल महासंघ (France Football Federation) विश्व कप में ट्यूनीशिया से मिली 0-1 की हार वाले मैच के अंत में एंटोनी ग्रीजमैन (antoine griezmann) के गोल को ऑफसाइड करने करने के लिए फीफा से आधिकारिक शिकायत दायर की. ग्रीजमैन ने बुधवार को एजुकेशन सिटी स्टेडियम में ‘स्टापेज टाइम’ के 8वें और अंतिम मिनट में नीचे शॉट से गोल किया. लेकिन रेफरी मैथ्यू कोगर ने वीडियो समीक्षा (वीएआर) के बाद इस बराबरी गोल को खारिज कर दिया.
FFF ने कहा कि अनुचित रूप से इस गोल के लिए इनकार किया गया लेकिन इसके बारे में ज्यादा ब्यौरा नहीं दिया. रिपोर्ट के अनुसार महासंघ ने इस तथ्य पर ध्यान दिलाया कि कोंगर ने मैच शुरू कर दिया था और फिर सीटी बजाई. जिसके बाद उन्होंने ‘वीएआर’ से संपर्क किया और ग्रीजमैन के गोल को खारिज कर दिया. जब ग्रीजमैन को क्रास मिला तो वह ‘ऑफसाइड’ स्थान पर थे. लेकिन वह फिर पीछे हटे और उन्होंने ‘ऑनसाइड’ से गोल किया.
2014 के बाद विश्व कप में मिली पहली हार
FFF ने कहा कि उसके पास मैच खत्म होने के बाद संचालन संस्था फीफा को आधिकारिक शिकायत दायर करने के लिए 24 घंटे थे. इसके अलावा कोई जानकारी नहीं दी गई. फ्रांस की यह 2014 के बाद विश्व कप में पहली हार थी, जिसमें उसे क्वॉर्टर फाइनल में जर्मनी से 0-1 से शिकस्त मिली थी. गत चैम्पियन फ्रांस ग्रुप-डी में गोल अंतर से शीर्ष पर रहा और अब रविवार को उसका सामना अंतिम-16 में पोलैंड से होगा.
इसे भी पढ़ें :
- शराबी पड़ोसी को हंगामा करने से रोकना पड़ा महंगा, ट्रैक्टर से कुचलकर बुजुर्ग को मार डाला, विवाद के बाद देख लेने की दी थी धमकी
- Delhi Election: कांग्रेस की पहली लिस्ट में 21 प्रत्याशियों के नाम फाइनल, केजरीवाल के सामने इस नेता को उतार सकती है
- अब आया ऊंट पहाड़ के नीचे: इनामी फरार वारंटी चढ़ा पुलिस के हत्थे, 20 साल से खेल रहा था आंख मिचौली का खेल
- तीन शातिर चोर गिरफ्तार: आरोपियों के कब्जे से 2 लाख का माल बरामद, जानिए कैसे बिल्डर्स के ऑफिस में लगाई थी सेंध
- BREAKING : अतुल सुभाष मामले में जौनपुर सिटी कोतवाली पहुंची बेंगलुरु पुलिस, पूछताछ के बाद हुई रवाना