स्पोर्ट्स डेस्क. फ्रांस फुटबॉल महासंघ (France Football Federation) विश्व कप में ट्यूनीशिया से मिली 0-1 की हार वाले मैच के अंत में एंटोनी ग्रीजमैन (antoine griezmann) के गोल को ऑफसाइड करने करने के लिए फीफा से आधिकारिक शिकायत दायर की. ग्रीजमैन ने बुधवार को एजुकेशन सिटी स्टेडियम में ‘स्टापेज टाइम’ के 8वें और अंतिम मिनट में नीचे शॉट से गोल किया. लेकिन रेफरी मैथ्यू कोगर ने वीडियो समीक्षा (वीएआर) के बाद इस बराबरी गोल को खारिज कर दिया.
FFF ने कहा कि अनुचित रूप से इस गोल के लिए इनकार किया गया लेकिन इसके बारे में ज्यादा ब्यौरा नहीं दिया. रिपोर्ट के अनुसार महासंघ ने इस तथ्य पर ध्यान दिलाया कि कोंगर ने मैच शुरू कर दिया था और फिर सीटी बजाई. जिसके बाद उन्होंने ‘वीएआर’ से संपर्क किया और ग्रीजमैन के गोल को खारिज कर दिया. जब ग्रीजमैन को क्रास मिला तो वह ‘ऑफसाइड’ स्थान पर थे. लेकिन वह फिर पीछे हटे और उन्होंने ‘ऑनसाइड’ से गोल किया.
2014 के बाद विश्व कप में मिली पहली हार
FFF ने कहा कि उसके पास मैच खत्म होने के बाद संचालन संस्था फीफा को आधिकारिक शिकायत दायर करने के लिए 24 घंटे थे. इसके अलावा कोई जानकारी नहीं दी गई. फ्रांस की यह 2014 के बाद विश्व कप में पहली हार थी, जिसमें उसे क्वॉर्टर फाइनल में जर्मनी से 0-1 से शिकस्त मिली थी. गत चैम्पियन फ्रांस ग्रुप-डी में गोल अंतर से शीर्ष पर रहा और अब रविवार को उसका सामना अंतिम-16 में पोलैंड से होगा.
इसे भी पढ़ें :
- Today’s Top News: बीजापुर के जंगलों में पुलिस-नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़, शराब घोटाले में पूर्व IAS विवेक ढांड का नाम आया सामने, महाकुंभ पर सियासी बयानबाजी, रेलवे ने 10 ट्रेनों को किया रद्द, रिहायसी इलाके में नजर आया तेंदुआ… समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- MP TOP NEWS TODAY: शहडोल में 7वीं रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का सफल आयोजन, भाजपा जिला अध्यक्षों की नई लिस्ट जारी, प्रदेश के सभी प्राइवेट कॉलेजों की होगी जांच, मोहन भागवत के बयान पर गरमाई सियासत, एक क्लिक में पढ़ें सभी बड़ी खबरें
- सांवले रंग और अंग्रेजी में कमजोर बहू को सुसराल वाले मारते थे ताने, नविवाहिता ने उठाया खौफनाक कदम, अब कॉलेज में हुआ ये बड़ा खुलासा
- ‘कोई विचारधारा नहीं, सिर्फ कुर्सी से मतलब’, जानें मुकेश सहनी ने किसके लिए कही ये बात?
- नक्सलवाद के अंधकार को मिटाकर प्रदेश में शांति और विकास की रोशनी फैलाने के लिए सरकार दृढ़ संकल्पित- मुख्यमंत्री साय