CG CRIME NEWS : अभिषेक मिश्रा, धमतरी. लड़की के होने वाले पति और उनके पिता को अश्लील मैसेज कर जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी सहित सहयोगियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. लड़की का होने वाला पति ही मुख्य आरोपी निकला है. उसने अपनी प्रेमिका के साथ मिलकर साजिश रची थी. इसकी शिकायत पर पुलिस अधीक्षक ने त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए थे. इस मामले में थाना प्रभारी कुरुद, भखारा एवं सायबर टीम ने संयुक्त कार्यवाही की.
प्रार्थिया (पीड़िता) ने 26 जून 2022 को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. उन्होंने बताया था कि उनकी सगाई ग्राम आमदी निवासी उमेंदी राम ध्रुव के लड़के सुनील ध्रुव के साथ हुआ था. सगाई के बाद कोई अज्ञात मोबाइल नंबर से उमेंदी राम को फोन कर प्रार्थिया के चरित्र ठीक नहीं है, उसका किसी लड़के के साथ प्रेम संबंध है, उनसे सगाई तोड़ने की बात कही और शादी करने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी. 14 मार्च को लड़का सुनील ध्रुव के मोबाइल पर प्रार्थिया के बारे में अश्लील मैसेज किया था, जिससे प्रार्थिया की शादी का रिश्ता टूटा गया. इसकी रिपोर्ट पर भखारा पुलिस ने मामला दर्ज किया था.
एसपी के निर्देश पर एसडीओपी कुरुद कृष्ण कुमार पटेल के नेतृत्व में थाना भखारा एवं सायबर टीम ने तकनीकी साक्ष्य के आधार पर एवं जांच के दौरान पता चला कि सुनील ध्रुव का गांव के एक लड़की से प्रेम संबंध था, जो उससे शादी करना चाहता था, इसी कारण प्रार्थिया से रिश्ता तोड़ने योजनाबद्ध तरीका से अपने प्रेमिका एवं उसके सहेली व दोस्त के साथ मिलकर फर्जी सिम का उपयोग कर उमेंदी राम को फोनकर लड़की के चरित्रहीन है कहकर रिश्ता तोड़ दो कहकर धमकाया था. इसके बाद रिश्ता तोड़ दिया था.
इस मामले में पुलिस ने आरोपी सुनील ध्रुव आमदी, टिकेश्वरी साहू पिता राजकुमार साहू आमदी, तेजेश्वरी यादव पिता स्व.खेलू राम यादव सिहावा चैक धमतरी, नितिन देवांगन पिता स्व.भारत देवांगन धमतरी गिरफ्तार कर लिया है. इन लोगों ने मिलकर योजनाबद्ध तरीका से प्रार्थिया को बदनाम करने अपराध घटित किया था.
- महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत : परिजन कर रहे थे अंतिम संस्कार, तभी आ धमकी पुलिस, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
- Uday Raj Mishra Suicide Case : पत्नी के अवैध संबंध के बारे में बताने पर ससुराल वालों से मिलती थी धमकी, आत्महत्या करने से पहले बनाया वीडियो, फिर दे दी जान
- वाह रे वाह! लाखों की कार छोड़ 9 हजार की बकरी लेकर भागे चोर, जानिए वारदात की इनसाइड स्टोरी
- LOVE के लफड़े में खूनी खेल! प्रेमिका के साथ कमरे में था सिपाही, भयानक आवाज सुन पड़ोसियों ने बुला ली पुलिस, अंदर जो देखा…
- CM डॉ. मोहन यादव तीन विभागों के चयनित अधिकारी एवं कर्मचारियों को वितरित करेंगे नियुक्ति पत्र, IFS मीट का भी करेंगे शुभारंभ