Chess Rankings: डी गुकेश शतरंज की दुनिया में भारत के नए स्टार हैं. उनकी नई उपलब्धि कड़ी मेहनत और समर्पण को दर्शाती है.

Chess Rankings: भारत के वर्ल्ड चैंपियन डी गुकेश ने शतरंज की दुनिया में एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है. फिडे (FIDE) की नई रैंकिंग में गुकेश चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं, जिससे वह भारत के सर्वोच्च रैंकिंग वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने भारत के अर्जुन एरिगैसी को पीछे छोड़ते हुए यह स्थान हासिल किया है. गुकेश ने नीदरलैंड के विज्क आन जी में चल रहे टाटा स्टील टूर्नामेंट में जर्मनी के विंसेंट कीमर को हराकर यह सफलता हासिल की. इस टूर्नामेंट में उनकी ये दूसरी जीत थी, जिसका फायदा फिडे की नई रैंकिंग में मिला है.

डी गुकेश की रेटिंग अब 2784 हो गई है, जबकि अर्जुन एरिगैसी 2779.5 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर खिसक गए हैं. गुकेश को हाल ही में भारत के सर्वोच्च खेल पुरस्कार ध्यान चंद खेल रत्न से भी सम्मानित किया गया था.

कौन है नंबर 1

फिडे की नई रैंकिंग में नॉर्वे के मैग्नस कार्लसन 2832.5 अंकों के साथ शीर्ष स्थान पर हैं. दूसरे स्थान पर अमेरिका के हिकारू नाकामुरा (2802) और तीसरे स्थान पर फैबियानो कारुआना (2798) हैं. गुकेश चौथे स्थान पर पहुंचने वाले भारतीय खिलाड़ी हैं, जो उनके शतरंज करियर में एक मील का पत्थर है.

गुकेश के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि

डी गुकेश ने पिछले साल दिसंबर में सिंगापुर में चीन के डिंग लिरेन को हराकर विश्व खिताब जीता था. अर्जुन एरिगैसी ने 2800 अंकों का आंकड़ा पार कर भारत के दूसरे और दुनिया के 15वें खिलाड़ी बनने का गौरव प्राप्त किया था. गुकेश ने अब एरिगैसी को पीछे छोड़ते हुए भारत के नंबर 1 शतरंज खिलाड़ी का दर्जा हासिल कर लिया है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H