FIDE Women’s Chess World Cup 2025 Final: FIDE महिला शतरंज विश्व कप 2025 का फाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है। रविवार को भारत की ग्रैंडमास्टर कोनेरू हम्पी और अंतरराष्ट्रीय मास्टर दिव्या देशमुख के बीच खेली गई दूसरी बाजी भी ड्रॉ पर खत्म हो गई, जिससे अब मुकाबला टाई-ब्रेकर में चला गया है। अब खिताब का फैसला सोमवार को होगा।

बता दें कि आज सफेद मोहरों से खेल रहीं कोनेरू हम्पी को मैच के दौरान लगातार दो बार चेक की स्थिति झेलनी पड़ी, जिसके चलते उन्हें ड्रॉ स्वीकार करना पड़ा। शनिवार को भी दोनों के बीच पहला गेम बराबरी पर छूटा था। दोनों खिलाड़ियों को अब तक 0.5-0.5 अंक मिले हैं।

दोनों भारतीयों के बीच ऐतिहासिक फाइनल

यह पहली बार है जब FIDE महिला विश्व कप के फाइनल में दो भारतीय खिलाड़ी आमने-सामने हैं। माना जा रहा था कि विश्व रैपिड चैंपियन रह चुकी कोनेरू हम्पी को उनके अनुभव के चलते थोड़ी बढ़त मिलेगी। हालांकि 19 वर्षीय दिव्या देशमुख ने अपने संयम, रणनीति और आत्मविश्वास से मुकाबले को बराबरी पर बनाए रखा।

अब टाई-ब्रेकर में होगा फैसला

अब यह तय हो गया है कि सोमवार को टाई-ब्रेकर के ज़रिए FIDE महिला विश्व कप 2025 का विजेता तय होगा। टाई-ब्रेकर में 15-15 मिनट के दो रैपिड गेम खेले जाएंगे, जिसमें हर चाल के बाद 10 सेकंड का अतिरिक्त समय मिलेगा। यदि स्कोर फिर भी बराबरी पर रहता है, तो दोनों खिलाड़ी 10-10 मिनट के एक और सेट में भिड़ेंगी, जिसमें प्रत्येक चाल पर 10 सेकंड की बढ़ोतरी होगी।

अगर मुकाबला इसके बाद भी बराबरी पर रहता है, तो पांच-पांच मिनट के दो ब्लिट्ज गेम खेले जाएंगे, जिनमें हर चाल के बाद 3 सेकंड का अतिरिक्त समय जोड़ा जाएगा। इसके बाद एक गेम का मुकाबला होगा जिसमें दोनों खिलाड़ियों को तीन मिनट मिलेंगे और दो सेकंड का इजाफा होगा। यह तब तक चलेगा जब तक कोई खिलाड़ी विजेता ना बना जाये।

तीसरे स्थान पर रही चीन की लेई टिंगजेई

शनिवार को तीसरे स्थान के लिए खेला गया मुकाबला भी निर्णायक नहीं हो पाया था। चीन की झोंगी टेन और लेई टिंगजेई के बीच खेला गया प्लेऑफ भी ड्रॉ पर खत्म हुआ। वहीं आज के मुकाबले के दूसरे राउंड में लेई टिंगजेई ने झोंगी टेन को हारते हुए तीसरा स्थान प्राप्त किया।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H