FIDE Women’s Chess World Cup 2025 Final: FIDE महिला शतरंज विश्व कप 2025 के फाइनल में भारत की दो शीर्ष खिलाड़ी कोनेरू हम्पी और दिव्या देशमुख आमने-सामने हैं। शनिवार को खेला गया फाइनल का पहला क्लासिकल गेम बिना किसी निर्णायक नतीजे के ड्रॉ पर समाप्त हुआ। मुकाबला रिपिटेशन की स्थिति में पहुंच गया था, जिसके चलते दोनों खिलाड़ियों को 0.5-0.5 अंक मिले।

हालांकि हम्पी ने यह गेम काले मोहरों से खेला था, लेकिन उनके अनुभव और विश्व रैपिड चैंपियन होने के नाते उन्हें थोड़ी बढ़त मानी जा रही है। वहीं, 19 वर्षीय दिव्या देशमुख ने भी जबरदस्त संयम और समझदारी का प्रदर्शन किया और शुरुआती दबाव से उबरते हुए हम्पी को टक्कर दी।

अब रविवार को दोनों के बीच दूसरा और निर्णायक गेम खेला जाएगा, जिसमें हम्पी सफेद मोहरों से शुरुआत करेंगी। यदि यह गेम भी बराबरी पर छूटता है, तो चैंपियन का फैसला सोमवार को होने वाले टाई-ब्रेकर में किया जाएगा।

मुकाबले में क्या हुआ ?

हम्पी ने क्वींस गैम्बिट ओपनिंग से खेल की शुरुआत की। शुरुआती दौर में उन्होंने आक्रामक रुख अपनाते हुए दिव्या पर दबाव बनाया। लेकिन नागपुर की युवा खिलाड़ी ने मैच में वापसी करते हुए 14वीं चाल तक कंप्यूटर विश्लेषण में बढ़त हासिल कर ली थी। इस दौरान दिव्या ने हम्पी के राजा की गतिविधियों को रोकने के लिए एक मोहरे की बलि भी दी।

हालांकि, कुछ चालों बाद दिव्या अपनी स्थिति को मजबूत बनाए रखने में सफल नहीं रहीं। हम्पी ने अपने अनुभव के दम पर खेल को संतुलित रखा और दोनों ने एक-एक कर अपने महत्वपूर्ण मोहरे खो दिए, जिसके चलते मैच ड्रॉ हो गया।

यह पहली बार है जब दो भारतीय शतरंज खिलाड़ी FIDE महिला विश्व कप के फाइनल में आमने-सामने हैं। इसका मतलब यह है कि खिताब इस बार किसी भारतीय खिलाड़ी के नाम होगा जो अपने आप में देश के लिए गौरव का क्षण है।

तीसरे स्थान की जंग भी बराबरी पर खत्म

वहीं, तीसरे स्थान के लिए खेला गया मुकाबला भी निर्णायक नहीं हो पाया। चीन की झोंगी टेन और लेई टिंगजेई के बीच खेला गया प्लेऑफ भी ड्रॉ पर खत्म हुआ। दोनों खिलाड़ी सेमीफाइनल में हम्पी और दिव्या के हाथों हार गई थीं, जिससे उनका खिताब जीतने का सपना अधूरा रह गया।

अब सबकी निगाहें रविवार के दूसरे गेम पर टिकी हैं, जो तय करेगा कि कोनेरू हम्पी दूसरी बार विश्व कप जीतेंगी या दिव्या देशमुख इतिहास रचते हुए पहली बार यह खिताब अपने नाम करेंगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H