स्पोर्ट्स डेस्क– आईपीएल सीजन-13 की शुरुआत 19 सितंबर से होना है, इस बार आईपीएल का आयोजन भारत में नहीं बल्कि यूएई में होना है, क्योंकि भारत में कोरोना का कहर लगातार जारी है। और उसी की तैयारी में बीसीसीआई जुटा हुआ है, और फ्रेंचाईजी टीमें भी जुटी हुई हैं।

लेकिन उससे पहले आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स के लिए एक बुरी खबर आ  गई है, राजस्थान रॉयल्स का ये अहम सदस्य कोरोना पॉजिटिव आ गया है, जिसके बाद आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स की मुश्किलें बढ़ गई हैं।

राजस्थान रॉयल्स के फील्डिंग कोच दिशांत याग्निक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, राजस्थान रॉयल्स ने इस बारे में एक बयान जारी कर बताया है कि अगले हफ्ते यूएई की फ्लाइट के लिए टीम को मुंबई में इकट्ठा होना था, इसे देखते हुए टीम से जुड़े लोगों का टेस्ट कराया गया था, इसी टेस्ट में याग्निक पॉजिटिव पाए गए हैं।

कोच दिशांत याग्निक ने खुद इस बात की पुष्टि ट्वीट करके की है, साथ ही लिखा है, मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं, अगर पिछले 10 दिनों में आप मेरे संपर्क आए थे तो प्लीज टेस्ट करा लीजिए, बीसीसीआई प्रोटोकॉल्स के मुताबिक अब मैं 14 दिन तक क्वारंटीन रहूंगा, इसके बाद मुझे यूएई में टीम से जुड़ने से पहले दो बार निगेटिव आना होगा।

गौरतलब है कि दिशांत याग्निक को अब अपने होमटाउन में कम से कम 14 दिन के लिए अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी गई है, इसके बाद बीसीसीआई की गाइडलाइंस के मुताबिक उन्हें दो बार टेस्ट कराना होगा, दो बार निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद ही वो यूएई में टीम के पास जा सकते हैं, यूएई पहुंचने के बाद उन्हें अगले 6 दिनो तक सेल्फ आइसोलेशन में रहना होगा, वहां उनका तीन कोविड-19 टेस्ट भी होंगे, रॉयल्स ने ये भी कंफर्म किया कि पिछले 10 दिनों में उनकी टीम का कोई भी प्लेयर या स्टाफ दिशांत से करीबी से संपर्क में नहीं था।