जम्मू कश्मीर में रोप-वे प्रोजेक्ट के खिलाफ बीतें तीन दिनों से आंदोलन जारी है. 22 नवंबर से शुरू हुए आंदोलन का आज चौथे दिन भी जारी रहा, इस दौरान प्रदर्शनकारियों के साथ कांग्रेस नेता भूपेन्द्र सिहं भी मौजूद रहे।

इसे भी पढे. ISKON : इस्कान अध्यक्ष चिन्मय प्रभु गिरफ्तार, बांग्लादेश में हिंदुओं को एकजुट कर अत्याचार के खिलाफ उठा रहे थे आवाज

जम्मू कश्मीर में वैष्णो देवी मंदिर तक प्रस्तावित रोप-वे प्रोजेक्ट का स्थानीय लोगों ने विरेाध कर रहे है. विरोध प्रदर्शन में आज करीब दो हजार लोगों की भीड़ जमा हो गई और विरोध प्रदर्शन ने उग्र रूप ले लिया और हिसंक होकर पुलिस पर भी पथराव भी किया।

इसे भी पढे. Supreme Court पर बड़ी खबरः संविधान से ‘समाजवादी’ और ‘धर्मनिरपेक्ष’ शब्द नहीं हटेगा, सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया ऐतिहासिक फैसला

22 नवंबर से रोप-वे प्रोजेक्ट का विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. आंदोलन के चौथे दिन सोमवार को कांग्रेस नेता भूपेन्द्र सिंह भी मौजूद रहे. कांग्रेस नेता भूपेन्द्र सिंह कुछ सालों से वैष्णो देवी ट्रैक पर काम करने वाले मजदूरो के नेता भी है जिससे बड़ी संख्या में मजदूर प्रदर्शन में शामिल होने पहुंचे थे.

इसे भी पढे. ‘जनता से नकारे गए लोग संसद नहीं चलने देते…,’ संसद का शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले बोले पीएम मोदी, कहा- स्वार्थ के लिए संसद में मुठ्ठीभर लोग हुडदंग करते हैं- Parliament Winter Session 2024

प्रदर्शन पर उतरे मजदूरों को भीड़ ने रोकने की कोशिस की लेकिन मजदूरों ने पुलिस की बात नही सुनी जब पुलिस ने सख्ती से हटाने की कोशिश की तो उन्होनें पथराव शुरू कर दिया. इस पत्थरबाजी में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए. जिसे देखते हुए पुलिस प्रशासन के साथ सीआरपीएफ 6 बटालियन को मौके पर बुलाया गया और प्रदर्शनकारियों को रोकने व बात करने की कोशिश की गई.

250 करोड़ रूपयें का है रोप-वे प्रोजेक्ट

वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने 250 के करोड़ की लागत से 12 किलोमीटर ट्रैक के साथ ताराकोटे मार्ग से सांजी छत के यात्री रोप-वे को आगे बढ़ाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन इस प्रोजेक्ट की घोषणा के बाद से ही दुकानदारों, खच्चर और पालकी मालिकों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। श्राईन बोर्ड ने तीर्थयात्रियों के लिए तेज व सुरक्षित यात्रा के लिए लंबे समय से प्रतिक्षित रोप-वे के निर्माण के प्रोजेक्ट की घोषणा पिछले हफते की है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H