कुंदन कुमार, पटना। बिहार विधानसभा के चुनाव के बाद विधान परिषद की कई सीट खाली हुई हैं। मंगल पांडे अब विधायक हो गए हैं, वैसे ही राधाचरण साह भी विधायक बन गए हैं। ये दोनों विधान पार्षद थे। विधानसभा चुनाव में इनकी जीत के बाद ये दोनों सीटें खाली हुई हैं। जनवरी के अंत तक इस सीट को लेकर अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। एक सीट भाजपा का है, तो दूसरा जदयू का है।
मंगल पांडे वाले विधान परिषद सीट पर भारतीय जनता पार्टी किसको अपना उम्मीदवार बनाती है, यह तो आने वाला समय ही बताएगा। लेकिन जदयू के कोटे यानि राधा चरण शाह का जो सीट खाली हुआ है, उसको लेकर जनता दल यूनाइटेड में जोरदार मुकाबला देखने को मिल रहा है। जदयू के कई नेता इस सीट पर अपनी आंख गड़ाए हुए हैं और लगातार वे दावेदारी भी पेश कर रहे हैं।
फिलहाल विधान परिषद की इन खाली सीटों को लेकर जनवरी के अंत तक अधिसूचना जारी की जाएगी। उसके बाद भाजपा के कौन उम्मीदवार होंगे और जदयू के कौन उम्मीदवार होंगे? उनका नाम भी सामने आ जाएगा। वैसे अभी बिहार सरकार के मंत्रिमंडल में उपेंद्र कुशवाहा के बेटे दीपक प्रकाश ऐसे मंत्री हैं, जो किसी भी सदन के सदस्य नहीं है। ऐसे में माना जा रहा है कि उनके बेटे को भी विधान परिषद की एक सीट दी जाएगी। अब समय बताया कि एनडीए गठबंधन किस तरह से इन दो सीटों का बंटवारा करता है और किसको अपना उम्मीदवार घोषित करता है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


