अजमेर। राजस्थान के अजमेर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। भीषण सड़क हादसे में 4 लोग जिंदा जल गए। नेशनल हाईवे पर गैस टैंकर और ट्रक के बीच भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में दोनों वाहनों में आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

भीषण सड़क हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वाहनों को नेशनल हाईवे से हटवाया और यातायात सुचारु कराया. पुलिस ने बताया कि टक्कर होते ही टैंकर और ट्रक में आग लग गई, जिसमें 4 लोग जिंदा जल गए।

जानकारी के अनुसार यह हादसा गुरुवार रात अजमेर जिले से गुजरने वाले एनएच पर हुआ. पुलिस ने कहा कि टैंकर के दुर्घटनाग्रस्त होते ही पेट्रोलियम उत्पाद फैल गया था। इससे हादसे के समय वहां से गुजर रहे दो अन्य वाहनों में भी आग लग गई।

इसकी चपेट में सड़क किनारे की दुकानें और घर भी आ गए। हादसे के बाद सड़क पर यातायात ठप हो गया। मौके पर काफी संख्या में लोग जमा हो गए थे। इससे यातायात व्यवस्था चरमरा गई थी। वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं। मौके पर भगदड़ मच गई।

सूचना मिलते ही दमकल की टीम दुर्घटनास्थल पर पहुंची और किसी तरह आग पर काबू पाया. एसडीएम मृदुल सिंह, सदर अंचल निरीक्षक चेनाराम बेड़ा और अंचल अधिकारी मसूदा ईश्वर सिंह यादव ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य का नेतृत्व किया।

भीषण हादसे की सूचना मिलने पर अजमेर कलेक्टर अंशदीप और डीएसपी चूनाराम जाट भी मौके पर पहुंचे. गैस टैंकर में मौजूद पेट्रोलियम पदार्थ के कारण आसपास आग लग गई, जिससे अफरा-तफरी का माहौल हो गया। प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह स्थिति पर काबू पाया।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus