सरगुजा. जिले में 2 बाइक की टक्कर में 3 युवकों की मौत हो गई, वहीं 3 लोग घायल हो गए. यह हादसा सांड़बार-महावीरपुर बाइपास मार्ग पर हुआ. गंभीर रूप से घायल युवकों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं मृत युवकों के शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर उसे परिजनों को सौंप दिया गया है. मामला मणिपुर थाना क्षेत्र का है.
जानकारी के मुताबिक, सूरजपुर जिले के ग्राम रविंद्रनगर का रहने वाला बलराम दास (23 वर्ष) अपने 2 दोस्तों अभिषेक बैरागी (22 वर्ष) और पुलिन विश्वास (23 वर्ष) के साथ रात में घूमने के लिए निकला था. तीनों एक ही बाइक पर सवार थे और घर में बिना बताए घूमने के लिए निकले थे.
रात 10.30 बजे तीनों महावीरपुर-सांड़बार बैरियर बाइपास मार्ग पर ग्राम थोर से लगे सेमरघुटरी, केशवपुर गौठान के पास पहुंचे ही थे, इसी दौरान सांड़बार की ओर से आ रही बाइक के साथ इनकी आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई. दूसरी बाइक पर भी 3 युवक प्रमोद सिंह गोंड़ (18 वर्ष), देव सिंह और बुधराम सवार थे. ये तीनों गांधीनगर थाना क्षेत्र के ग्राम फतेहपुर के रहने वाले थे.
हादसे में बलराम दास, अभिषेक बैरागी और दूसरी बाइक पर सवार युवक प्रमोद सिंह गोंड़ की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पुलिन विश्वास, देव सिंह और बुधराम गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक