टुकेश्वर लोधी, आरंग। हरेली त्योहार के दिन आरंग थाना क्षेत्र के दो गांवों में मातम पसर गया. जब त्योहार की शाम ग्राम कुसमुन्द में दो तेज़ रफ़्तार बाइक के आमने-सामने टक्कर में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. इस हादसे में बाइक में बैठे तीन लोग घायल हो गए.

हादसे के बारे में प्रभारी लेखधर दीवान ने बताया कि सोमवार की दोपहर ग्राम तुलसी का रहने वाला यादराम साहू (24) पिता झालाराम अपने बाइक क्रमांक CG 04 MA 7678 पर अपने ही गांव के दो युवक गजेंद्र और बाली को बैठाकर ग्राम समोदा जा रहा था. वहीं ग्राम कुसमुंद का रहने वाले दिलहरण कोसले (30) पिता जोहन बाइक क्रमांक CG 04 LC 3778 में गांव के ही युवक देवकुमार के साथ समोदा से ग्राम कोरासी जा रहा था. तभी कुसमुंद नाला के पास सड़क में दोनों तेज रफ्तार बाइक की आमने-सामने से जबरदस्त टक्कर हो गई.

इस हादसे में दोनों बाइक चालकों यादराम और दिलहरण को गंभीर चोंटे आई, जिससे उन दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दोनों बाइक पर बैठे तीन युवक भी घायल हो गए. घटना की सूचना के बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई. वहीं घायलों को 108 संजीवनी आरंग के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया. जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रेफर कर दिया गया. इस मामले में आरंग पुलिस ने अपराध दर्ज कर मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है.