कोटा. राजस्थान के कोटा में पठान मूवी देखने के दौरान थियेटर में जमकर हंगामा हो गया। लोगों का गुस्सा देख स्टाफ थियेटर छोड़कर भाग निकला। हालात ऐसे बद्दतर हुए कि दस मिनट में ही शो को रोकना पड़ा। लोग सिनेमा हॉल की कैंटीन से सामान उठा ले गए। घटना स्टेशन रोड स्थित नटराज सिनेमा में गुरुवार की है।
हाउस फुल था फिर भी बांटा टिकट
कोटा के नटराज सिनेमा में गुुरुवार रात 9 बजे का शो हाउस फुल था। इसके बावजूद सिनेमा हॉल से ज्यादा टिकट जारी कर दिए गए। लोग जब मूवी देखने पहुंचे तो उन्हें बैठने के लिए जगह ही नहीं मिली। मूवी शुरू हो गई। 10 मिनट तक लोग बैठने के लिए जगह ढूंढते रहे। इसके बाद हंगामा शुरू हो गया। इसके चलते 10 मिनट में ही शो को रोकना पड़ा।
सीट से ज्यादा बांट दिया टिकट
दरअसल, फिल्म हॉल की कैपेसिटी 700 के करीब थी। पठान मूवी के लास्ट शो के लिए थियेटर स्टाफ ने 1500 से ज्यादा टिकट जारी कर दिए। ऑनलाइन बुकिंग के साथ ऑफलाइन भी टिकट काट दिए। लोगों ने फिल्म हॉल में ही जमकर हंगामा कर दिया। सिनेमाघर का स्टाफ और कैंटीन के लोग भी मौके से बाहर आ गए। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिसकर्मियों के सामने ही लोगों ने कैंटीन में से सामान उठाकर निकालने शुरू कर दिए। काफी देर तक पुलिस समझाइश करती रही। इसके बाद रिफंड देने की बात तय होने पर मामला शांत हुआ।