हेमंत शर्मा, रायपुर। राजधानी रायपुर के मोवा ओवर ब्रिज के नीचे स्थित हेडक्वाटर कैफे में नशे की हालत में पैसों के लेन देन को लेकर दो पक्षों में मारपीट का मामला सामने आया है. आरोपी फाफाडीह निवासी हर्षित कोठारी ने साथियों के साथ कैफे में घुसकर तोड़फोड़ और मारपीट की. पूर्व में आरोपी हर्षित ने हेडक्वाटर कैफे किराये पर लिया हुआ था. कल बुधवार की देर रात नशे की हालत में अपने साथियों के साथ कैफे पहुंचकर अपने पैसो की मांग करी. जिसको लेकर विवाद बढ़ गया. और मामला आपस में मारपीट कर पहुंच गया.
हल्ला होने पर पूल खेल रहे शंकर नगर निवासी हर्ष सजरानी के मना करने पर आरोपियों ने पुल स्टिक से मारपीट करना शुरूकर दिया. जिससे हर्ष सजरानी को चोटें आई हैं. जिसेक बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई. पंडरी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी हर्षित कोठारी और उसके साथियों को किया गिरफ्तार. आरोपी के खिलाफ थाने में मारपीट,तोड़फोड़ समेत कई अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.
पंडरी टीआई सोनल ग्वाला ने बताया कि हेडक्वाटर कैफे के पुल गेम सेंटर की घटना है. हर्षित कोठारी पहले कैफे किराए पर लिया हुआ था. देर रात नशे में अपने साथियों के साथ कैफे पहुंचकर पैसे की मांग करने लगा. इसी बीच ज्यादा हल्ला होने पर पुल गेम खेल रहे हर्ष सजरानी ने उनको मना किया फिर उसके बाद हर्षित कोठारी ने पुल गेम के ही स्टिक से उसके साथ मारपीट कर दी. इसके बाद दोनो में काफी देर तक झगड़ा होता रहा. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को गिरफ्तार कर थाने लाया गया है. दोनो पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.