रायपुर। विधानसभा के मानसून सत्र के चौथे दिन भाजपा ने अविश्वास प्रस्ताव पेश किया. भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने चर्चा की शुरुआत करते हुए नौजवानों के निर्वस्त्र होकर घूमने का जिक्र करते हुए कहा कि इस सरकार में कोई भी खुश नहीं है. ये अंतर्विरोधों से घिरी सरकार है. ये सरकार है कि सर्कस है. इस पर पलटवार करते हुए रविंद्र चौबे ने कहा कि आज भूपेश हैं तो भरोसा है.
भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने चर्चा की शुरुआत करते हुए कहा कि सरकार जब गूंगी-बहरी हो जाती है. राज्य का नौजवान जब नंगा हो जाता है, तो कैसी स्थिति होती है. सड़कों पर लोग निर्वस्त्र होकर घूम रहे है. क्या पूरा इंटेलिजेंस नपुंसक हो गया? ऐसी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव नहीं लाएं तो और क्या लाएं.
मंत्री रविन्द्र चौबे ने बृजमोहन अग्रवाल की टिप्पणी पर आपत्ति जताई. कहा कि दिल्ली में पहलवानों के साथ क्या हुआ है? मणिपुर में महिलाओं के साथ क्या हुआ है ये बताएंगे. इसके साथ ही पक्ष-विपक्ष के बीच नोक-झोंक शुरू हो गई, और सदन में जोरदार हंगामा हुआ.
बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि ये अंग्रेजों से भी बदतर सरकार है, जिसने नग्न प्रदर्शन करने वाले युवाओं को ही जेल भेज दिया. कांग्रेस विधायक धनेंद्र साहू ने टोकते हुए कहा कि नैतिकताविहीन युवाओं की तुलना भगत सिंह से की जा रही है. बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि अनुसूचित जाति के युवाओं को नैतिकताविहीन कहकर अपमान किया जा रहा है.
बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि देश के इतिहास में क्या कभी ऐसी कोई घटना घटित हुई है. युवाओं के ख़िलाफ़ बलवा जैसी धाराएँ लगाई गई. युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया. इस पर मंत्री शिव डहरिया और कांग्रेस विधायक धनेंद्र साहू ने कहा कि ऐसी नियुक्ति बीजेपी की सरकार में हुई थी. आपराधिक क़िस्म के युवाओं को क्या माला पहनायें?
बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि ये सरकार भ्रष्टाचार में निर्वस्त्र हो गई है. गांव, ग़रीब, किसान का बच्चा पीएससी में सलेक्ट नहीं हुआ. सरकार के मंत्रियों को शर्म आनी चाहिए. इस सरकार में तुगलकी शासन चलता है. ये सरकार अन्तर्द्वन्द की सरकार है. पहले ढाई-ढाई साल. लोग इंतज़ार करते रह गये कि किसकी सुननी है, और किसकी नहीं. मुख्यमंत्री को अपनी पार्टी के अध्यक्ष पर ही भरोसा नहीं रहा.
उन्होंने कहा कि प्रदेश में तीस फ़ीसदी वनवासियों की आबादी है. उन्हें ही ताश के पत्तों की तरह फेंटा जा रहा है. वर्ग संघर्ष पैदा करने की कोशिश की जा रही है. क्या इससे छत्तीसगढ़ का विकास होगा. लोगों की मूलभूत आवश्यकता होती है कि उन्हें भोजन मिले, घर मिले, स्कूल मिले, स्वास्थ्य मिले. आवास योजना के लिए प्रधानमंत्री ने बारह हज़ार करोड़ भेजा था, लेकिन ग़रीबों के सिर से छत छीनने का काम सरकार ने किया.
बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि दस हज़ार गांवों में से सिर्फ़ 1600 गाँवों में जल जीवन मिशन पहुंचा है. 74 हज़ार स्कूलों में शिक्षकों के पद रिक्त हैं, स्कूलों की छत से पानी टपक रहा है. मेंटनेस नहीं हो रहा. स्कूली शिक्षा के क्षेत्र में देशभर में 36वाँ स्थान है. बजट भाषण में कहा गया था कि राज्य के सरकारी हॉस्पिटल में कैश काउंटर बंद होगा. शहरी भूमिहीन ग़रीबों को पट्टा देने की बात सरकार ने की थी, आज तक नहीं दिया गया.
भाजपा विधायक ने कहा कि नया रायपुर में विश्व स्तर का स्कूल और हॉस्पिटल बनाये जाने का वादा किया गया था. दिल्ली की जवान ज्योति को शिफ्ट करने पर आपत्ति जताई थी, और कहा गया था कि छत्तीसगढ़ में बनाया जाएगा. लेकिन क्या हुआ? वर्धा जैसा सेवा ग्राम बनाने की बात कही गई थी क्या हुआ? राज्य में शराब का घोटाला हुआ. पीने वालों को लेवी के साथ ज्यादा रेट में शराब लेना पड़ता है.
उन्होंने कहा कि देश में सबसे ज्यादा सीमेंट छत्तीसगढ़ में बनता है फिर भी सबसे महँगा सीमेंट राज्य में मिलता है. सीमेंट कपनियाँ कहती हैं कि आपको पता नहीं की एक्स्ट्रा टैक्स कहा जाता है? हमारी नदियों के सीने को चीरा जा रहा है. रेत चोरों ने बारह फीट का गड्ढा कर दिया. किनारा तीन फ़ीट समझ बच्चियों नहाने उतरी थीं. उनकी जान ऐसे नहीं गई, ये उनकी हत्या की गई है. रेत चोरों को खुली छूट दे दी गई.
भाजपा विधायक ने कहा कि बिजली के टावर के पास, नदी पर बने पुल के नीचे से रेत खोदकर निकाला जा रहा है. इस सरकार में कोई भी खुश नहीं है. ये अंतर्विरोधों से घिरी सरकार है. विधायक मंत्री पर जान से मारने का आरोप लगाता है. विधायक टीआई से कहता है कि पांच-सात हज़ार रुपए ले लेते तो कोई बात नहीं होती, पचास हज़ार लेना ठीक नहीं. विधायक सरकार के ख़िलाफ़ धरने पर बैठता है. ये सरकार है कि सर्कस है.
मणिपुर की घटना पर कोई चर्चा नहीं होती
अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा करते हुए संसदीय कार्यमंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि विपक्ष की ओर से इस सदन में निर्वस्त्र महिला की फ़ोटो दिखाई जाती है. लेकिन जब मणिपुर की घटना का ज़िक्र होता है, तो उस पर कोई चर्चा नहीं होती. बीजेपी विधायक शिवरतन शर्मा ने टिप्पणी कर कहा कि मणिपुर की घटना पर प्रधानमंत्री के बयान पर मुख्यमंत्री ने भी बयान दिया. इसी राज्य में जून 2022 में कोंडागांव के उरेंदाबेड़ा गांव में ऐसी घटना घटित हुई थी. एक युवती और एक युवा को निर्वस्त्र कर सरेराह घुमाया गया था. छत्तीसगढ़ का नाम लेकर प्रधानमंत्री ने क्या ग़लत कहा.
संसदीय कार्यमंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि झलियामारी में क्या हुआ था, ये हमने देखा है. लेकिन आज भूपेश हैं तो भरोसा है, और भाजपा है तो धोखा है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को धन्यवाद देता हूँ कि सरकार में आने के बाद से उन्होंने छत्तीसगढ़ी संस्कृति को सम्मान दिलाया. खूबचंद बघेल, सुंदरलाल शर्मा के सपने सरकार हो रहे हैं. अभी 71 की सरकार है, आने वाले चुनाव में 75 की सरकार होगी.
चौबे ने कहा कि बीजेपी नेतृत्वविहीन है. अवसाद में डूबी पार्टी है. धरमलाल कौशिक को नेता प्रतिपक्ष से हटाकर दूसरी जगह बिठा दिया गया. केंद्रीय नेतृत्व लगातार दबाव बना रहा है. एक हंटर चलाने वाली आई थी, उनकी सुनी नहीं. फिर एक जामवन्त आये उनकी भी नहीं सुनी. अब माथुर आये हैं उनकी भी नहीं सुनी जा रही.
उन्होंने कहा कि मैं 35 साल सदन में रहा हूं, लेकिन इतना खोखला अविश्वास प्रस्ताव मैंने आज तक नहीं देखा. ये पूरे आरोप असत्य का पुलिंदा है. कभी हिम्मत हुई कि दिल्ली वालों से छत्तीसगढ़ के हित में बात की हो. प्रधानमंत्री छत्तीसगढ़ का पैसा रोकते हैं. जीएसटी की रॉयल्टी नहीं देते, माइनिंग का सेस नहीं देते. बीजेपी कभी हिम्मत करती है कि इन सब विषयों पर बात की जाये. बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने छत्तीसगढ़ को एक लाख पांच हज़ार करोड़ रुपए दिया है.
रविंद्र चौबे ने कहा कि 30-32 हज़ार करोड़ रुपए राज्य को केंद्र से मिलना था. प्रधानमंत्री अभी छत्तीसगढ़ आये थे. सार्वजनिक मंच से उनसे असत्य कथन कराया गया कि धान ख़रीदी के लिए केंद्र पैसा देता है, जबकि आरबीआई से कर्ज लिमिट लेकर राज्य धान ख़रीदी करता है. धान ख़रीदी के बाद के केंद्र कस्टम मिलिंग का चावल ख़रीदता है. केवल एक साल में छत्तीसगढ़ में तीन सौ से ज्यादा राइस मिल खुले हैं.
चौबे ने कहा कि धान, किसान के बारे में बीजेपी को बोलने का अधिकार नहीं है. किसानों को बोनस देने का वादा कर झूठ बोला गया किसानों के साथ. 2100 रुपये में धान ख़रीदी का वादा किया था लेकिन उसे भी पूरा नहीं किया गया. किसानों से झूठ बोला गया. भूपेश सरकार ने 2500 रुपये में धान ख़रीदी का वादा किया था और आज 2640 रुपये में धान ख़रीदी की जा रही है.
उन्होंने कहा कि दो साल पहले केंद्र ने धान नहीं लिया. बीस लाख क्विंटल धान खुले बाज़ार में बेचना पड़ा. डेढ़ हज़ार करोड़ रुपए का नुक़सान हुआ. बृजमोहन अग्रवाल नग्न प्रदर्शन की बात कह रहे थे. इसी सदन में अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग और पिछड़े वर्ग के आरक्षण को लेकर विशेष सत्र बुलाया था. विधेयक पर राजभवन ने दस्तख़त नहीं किए गये. राजभवन को राजनीति का अड्डा बना दिया. मुख्यमंत्री ने कहा था आरक्षण के बाद लाखों बेरोज़गारों को रोज़गार मिलेगा, लेकिन आरक्षण को रोकने की राजनीति की गई. कोर्ट ने व्यवस्था दी इसके बाद रोज़गार खुले.
इसलिए माननीय मुख्यमंत्री नहीं बोल रहे
चर्चा में भाग लेते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि पिछड़े वर्ग कि मानसिकता क्या है? ये बृजमोहन अग्रवाल के कहने से दिख रहा है. उन्होंने मुझे कहा, ए भूपेश बघेल… इससे इनकी मानसिकता साफ दिखाई देती है. मैं पिछड़े वर्ग से आता हूं, इसलिए माननीय मुख्यमंत्री बोल कर सम्बोधित नहीं कर रहे.
मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में मंहगाई कम करने का वादा किया था. रसोई गैस की क़ीमत बढ़ने पर एक तख्ता गले में डालकर एक केन्द्रीय मंत्री घूमती थीं. क्या हुआ? लगातार वादख़िलाफ़ी बीजेपी हुकूमत ने किया है. किसानों की आय दोगुनी करने, स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट लागू करने, खाते में पंद्रह लाख भेजने का वादा इन्होंने किया था. आईने में ये लोग अपना चेहरा देखते हैं कि कितनी कालिख पुती है.
उन्होंने कहा कि इसी सदन में छत्तीस हज़ार करोड़ रुपए के नान घोटाले पर चर्चा हुई थी. ये घोटाला किसने किया था. पनामा घोटाला, अगस्त वेस्टलैंड घोटाले में किसका नाम था. स्काई वॉक में कितना घोटाला हुआ. प्रियदर्शिनी बैंक घोटाले किसने किया. इसकी जांच चल रही है, हक़ीक़त उजागर हो जाएगा. गोबर ख़रीदी हमने शुरू की. आज उत्तर प्रदेश ख़रीदी कर रहा है. मध्य प्रदेश में ख़रीदी शुरू हुई. झारखंड में ख़रीदी की जा रही है. छत्तीसगढ़ का गोधन न्याय योजना देश में चर्चित हो गई है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के नाम से योजना है फिर आवास योजना की पूरी राशि केंद्र को दिया जाना चाहिए. स्वामी आत्मानंद स्कूल घोटाले का ज़िक्र भी आरोप पत्र में हैं. हमने सात सौ से ज्यादा आत्मानंद स्कूल खोले हैं. ग़रीबों के बच्चे आत्मानंद में पढ़ रहे हैं. तीन लाख से अधिक बच्चों का एडमिशन हुआ है. बीजेपी नेताओं ने स्कूल में एडमिशन के लिए चिट्ठी लिखी है. यह स्कूल आने वाले समय में माइलस्टोन साबित होगा.
उन्होंने कहा कि हमने रूरल इंडस्ट्रियल पार्क बनाया है. छत्तीसगढ़िया ओलंपिक शुरू किया है. पारंपरिक खेलों को बढ़ावा दिया जा रहा है. बीजेपी के राम वोट के राम है, हमारे राम समरसता के राम हैं, प्रेम के राम हैं. सदन में लगे जय सिया राम के नारे. सत्तापक्ष के विधायकों ने लगाये राम के नारे. बीजेपी विधायक शिवरतन शर्मा ने कहा कि कालनेमी भी भगवान श्री राम का नाम जपा करता था. राम को लेकर कोर्ट में किसने याचिका लगाई थी?
रविंद्र चौबे ने कहा कि ये भी बताइए कि मंदिर का ताला किसने खुलवाया. धरमलाल कौशिक ने कहा कि कोर्ट के आदेश से ताला खुला था. चौबे ने कहा कि जब कोर्ट के आदेश पर ताला खुला है, फिर बीजेपी क्यों श्रेय लेती है. रविंद्र चौबे ने कहा कि छत्तीसगढ़ में किसानों का स्वाभिमान जागा है. पहले गांव से शहर की ओर माइग्रेशन होता था, अब शहर से गांव की ओर हो रहा है. शॉर्ट टर्म लोन तीन हज़ार करोड़ था, आज छह हज़ार करोड़ से ज्यादा हो गया है.