रायपुर। राजधानी का तापमान गर्मी के साथ लगातर बढ़ते जा रहा है. कुछ यही हाल चुनावी साल में सत्ताधारी दल के नेताओं की भी दिख रही है. भाजपा के नेता भी बड़ी गर्मी में दिख रहे हैं. इसका एहसास आज तात्यापारा के लोगों को उस वक़्त हुआ जब भाजपा नेताओ और स्थानीय मोहल्लेवासियों के बीच जमकर विवाद हो गया.

दरअसल इन दिनों भाजपा के मंत्री, विधायक, नेता सब जन संपर्क यात्रा कर रहे हैं. यात्रा की इसी कड़ी में रामनवमी के मौके पर नगर निगम सभापति प्रफुल्ल विश्वकर्मा अपने कार्यकर्ताओं के साथ यात्रा में निकले. जब यात्रा तात्यापारा पहुँची तो मोहल्लेवासियों जिसमें कुछ कांग्रेस के भी लोग बताए जा रहे थे, ने वार्ड की समस्या को लेकर शिकायत की. इसमें सफाई-पानी के साथ अन्य कई तरह के मुद्दे शामिल थे. बस फिर क्या था, भरी गरमी में पहले से गर्म नेताओं की गरमी और बढ़ गई, मोहल्लेवासी भी अपने नेता पर गर्म हो गए और विवाद धमकी-चमकी तक जा पहुँची. तू-तू, मैं-मैं में भाजपा के नेता उंगली दिखाते हुए भी दिखें.

शहर कांग्रेस अध्यक्ष विकास उपाध्याय का आरोप है कि प्रफुल्ल विश्वकर्मा सहित अन्य भाजपा के नेताओं ने लोगों के साथ बदसुलूकी की, उन्हें डराया, धमकाया, महिलाओं को धक्का दिया, उन्हें देख लेने की धमकी दी. इस मामले में कांग्रेस कल मोहल्लेवासियों के साथ आजाद थाने में भाजपा नेताओं के खिलाफ एफआईआर कराएगी. वहीं भाजपा के नेता इसे पूरी तरह कांग्रेस की साजिश बता रही है. भाजपा नेताओं का कहना है कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विवाद पैदा किया है और हमें बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं.

देखे वीडियो-

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=RGqbcEv0Rys[/embedyt]