निशांत राजपूत, सिवनी। मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के कोतवाली थाने में एक आरक्षक और भाजपा नेता के बीच अधिकारी की मौजूदगी में जमकर विवाद का मामला सामने आया है। दोनों ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए है। थाने में बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो वायरल होने के बाद आरक्षक को लाइन अटैच कर दिया है। घटना के बाद दोनों ने वीडियो जारी कर अपनी अपनी बातें रखी है।

वायरल वीडियो में थाने में आरक्षक धनराज बरकड़े और भाजपा युवा मोर्चा नेता मयूर दुबे के बीच जमकर बहस हो रही है। इस दौरान आरक्षक नेता को हाथ जोड़कर जाने के लिए कहते नजर आ रहा है। घटना 20 अगस्त की बताई जा रही है। बहस के दौरान थाने में अधिकारी और स्टाफ के अन्य लोग भी मौजूद थे। इस घटना के बाद आरक्षक ने वीडियो जारी कर आरोप लगाया कि मयूर दुबे थाने आकर हिरासत में बंद एक आरोपी से मिलने की जिद की और ऐसा नहीं होने पर उनके साथ अभद्रता और गलत टिप्पणियां भी की। वहीं दूसरी ओर युवा मोर्चा नेता मयूर दुबे ने भी आरक्षक धनराज बरकड़े पर बदतमीज़ी करने और अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत सिवनी एसपी से की है। फिलहाल मामले की जांच एडिशनल एसपी कर रहे हैं। जांच प्रभावित न हो इसलिए आरक्षक को लाइन अटैच कर दिया है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m