पंकज भदौरिया, दंतेवाड़ा। जिले के कटेकल्याण थाना क्षेत्र के सूरनार व टेलम के बीच आज सुबह डीआरजी और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में 1 लाख का ईनामी नक्सली जनमिलिशिया कमांडर मुचाकी मासा मारा गया. मौके पर जवानों नक्सली का हथियार भी बरामद किया है.
एसपी अभिषेक पल्लव ने जानकारी दी कि डीआरजी जवानों की दो टुकड़ियां सुरनार और टेलम इलाके में निकाली गई थी. पुलिस को सूचना थी कि कटेकल्याण एरिया कमेटी और बड़े नक्सली लीडरों का जमावड़ा है. यहां जवानों के पहुंचते ही मुठभेड़ शुरू हो गई, मुठभेड़ में मारे गए नक्सली की सूची लोन वर्राटू अभियान के तहत पुलिस पहले भी जारी कर चुकी है.
एसपी ने यह भी कहा कि मुठभेड़ स्थल घना जंगल होने की वजह से नेटवर्क जोन से बाहर है, इसलिए लगातार जवानों से सम्पर्क नहीं हो पा रहा है. जैसे ही जवान कटेकल्याण की तरफ बढ़ेंगे तभी आगे की अपडेट्स मिल सकती है.