भुवनेश्वर: मंगलवार सुबह ओडिशा के बौध जिले के मनमुंडा पुलिस थाना क्षेत्र के तहत नालिकुम्पा जंगलों में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) के जवानों और माओवादी कैडरों के बीच भीषण मुठभेड़ हो गई. जानकारी के मुताबिक इलाके में एसओजी जवानों द्वारा शुरू किए गए तलाशी अभियान के दौरान गोलीबारी शुरु हई. जिस पर जवानी कार्रवाई भी हुई.

गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एसओजी के जवानों ने मंगलवार सुबह नालिकुम्पा के जंगलों में तलाशी अभियान चलाया और जवानों को आता देख माओवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए गोलीबारी की. जो खबर लिखे जाने तक जारी थी.

जवानों ने जंगल में एक माओवादी कैम्प का भंडाफोड़ किया है. इसके अलावा विस्फोटक, हथियार समेत नक्सल समाग्रियां बरामद की गई है. पिछले कुछ महीनों में इलाके में नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच समय-समय पर मुठभेड़ होती रही है.