कुंदन कुमार, पटना. Patna News: बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ता आज पटना के सदाकत आश्रम कांग्रेस कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन करने पहुंचे, जहां कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उन्हें रोका और उसके बाद कांग्रेस कार्यालय सदाकत आश्रम के सामने ही बीजेपी के कार्यकर्ता और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में जमकर धक्का मुक्की हुई, जो धीरे-धीर मारपीट में तब्दील हो गई. दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच हुए मारपीट में कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के कई कार्यकर्ता घायल हुए हैं.

शाह को लेकर बयान बाजी कर रहा विपक्ष

दरअसल कल कांग्रेस ने अडानी के गिरफ्तारी को लेकर प्रदर्शन किया था और लगातार विपक्ष जो है अमित शाह को लेकर बयानबाजी कर रहा है. इस सब के विरोध में ही भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के सैकड़ो कार्यकर्ता आज सदाकत आश्रम के पास पहुंचकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ नारे बाजी करना शुरू कर दिया. कांग्रेस कार्यालय से बाहर निकलकर कांग्रेस के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने धक्का मुक्की करना शुरू किया और दोनों तरफ से कार्यकर्ता एक दूसरे से उलझ गए.

ये भी पढ़ें- ‘लोकतांत्रिक मर्यादा के नाम पर कलंक’, राहुल गांधी द्वारा भाजपा सांसदों को धक्का देने पर सांसद गोपल जी ठाकुर का बड़ा बयान