चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश का मिनी बॉम्बे कहे जाने वाले इंदौर में शराब के नशे में चूर युवाओं के बीच विवाद के मामले अब आम हो गए हैं। देर रात तक संचालित होने वाले मयखाने में मारपीट की वजह से शहर की छवि खराब हो रही है। एक बार फिर ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां पब के बाउंसर और युवक के बीच मारपीट हो गई। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि बाउंसर एक युवक की पिटाई कर रहे हैं। पुलिस ने दोनों पक्षों के बयान पर मामला दर्ज कर इसकी जांच शुरू कर दी है।

कांग्रेस प्रत्याशी का पुलिस पर गंभीर आरोप: अरुण श्रीवास्तव बोले- बूथ कार्यकर्ताओं पर दबाव डालकर बीजेपी में कराया जा रहा शामिल 

मामला विजयनगर थाना क्षेत्र स्थित ट्रांस पब का है। इस मामले में इंदौर एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह का कहना है कि पब संचालकों से बात करने पर पता चला कि कुछ युवक पब में नशे की हालत में पहुंचे थे। इस दौरान वे वहां पर लगे बेंच पर नाचने की जिद कर रहे थे जिस पर बाउंसरों ने उन्हें थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद विवाद बढ़ गया और दोनों ही पक्षों में जमकर मारपीट शुरू हो गई।

पुलिसकर्मी से मारपीट का मामला: दो आरोपी गिरफ्तार, पेट्रोल पंप में विवाद सुलझाने के दौरान की थी अभद्रता 

बताया जा रहा है कि पब के बाहर भी नशे में धुत युवकों ने बाउंसरों के साथ अभद्र व्यवहार किया गया। जिसके बाद बाउंसर ने युवक की जमकर पिटाई कर दी। विजयनगर थाने में मारपीट सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Indore Crime: 3 लुटेरे चढ़े पुलिस के हत्थे, हथियार की नोंक पर कैफे संचालक से की थी लूट

इंदौर में पुलिस के लाख प्रयासों के बावजूद भी शहर के पूर्वी क्षेत्र विजयनगर थाना क्षेत्र में आने वाले पब (बार) के विवाद के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। आए दिन इससे जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। पुलिस इन विवादों को रोकने के कई प्रयास कर रही है जिसमें संचालकों के साथ मीटिंग लेकर ऑनलाइन एप पर भी जोड़ा गया है। लेकिन इसके बावजूद मारपीट और अपराध हो रहे हैं जिससे पुलिस की कार्यप्रणाली और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H