बरेली. एक बेहद ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है. कचरा डालने को लेकर 2 पक्षों में जमकर मारपीट हुई है. घटना में 12 लोग घायल हुए हैं. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. मामले में 20 से 22 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान कर रही है.

इसे भी पढ़ें- अब तो अलाव ही सहारा है! UP में पड़ रही कुल्फी जमा देने वाली ठंड, तेजी से गिर रहा पारा, कई जिलों में शीत लहर का अलर्ट

बता दें कि पूरा मामला कैंट थाना क्षेत्र के मोहनपुर का है. वार्ड नंबर 8 में रहने वाले सरताज हुसैन की मां कचरा डालने के लिए गई थी. इसी दौरान फखरुद्दीन ने कचरा डालने को लेकर गाली-गलौज दिया. वहीं जब सरताज अपने भाइयों के साथ काम पर जाने के लिए घर से निकला तो फखरुद्दीन और उसके घर वालों ने हमला करते हुए पिटाई कर दी.

इसे भी पढ़ें- हवस की भूख में हैवानियतः ससुर ने बहू के साथ बनाए अवैध संबंध, बेटे को भनक लगी तो कर दिया बड़ा कांड

उसके बाद सरताज और फखरुद्दीन पक्ष के बीच जमकर लाठी-डंडे बरसाए. इस दौरान दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर पत्थरबाजी भी की. पूरा घटना में दोनों पक्ष के 12 लोग घायल हुए हैं. पूरी घटना का किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया में वायरल कर दिया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया. पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दे रही है.