विकास कुमार/सहरसा: जिले के कनरिया थाना क्षेत्र के केलाबाड़ी गांव में पुराने भूमि विवाद के रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट की घटना हुई है, जिसमें एक पक्ष की 3 महिला समेत कुल 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद जख्मी अवस्था में सभी घायलों को इलाज के लिए खगड़िया सदर अस्पताल मे भर्ती कराया गया था. 

न्याय की लगाई गुहार

घटना के सम्बन्ध में जख्मी शिला देवी की माने तो बच्चों के बीच मोबाइल पर हंसी मजाक के दौरान विवाद उत्पन्न हो गया ,जिसके बाद गोपाल बिन्द अपने अन्य सहयोगी और परिवार के कई लोगों के साथ लाठी डंडे से लैस होकर आया और हम लोगों पर जानलेवा हमला कर दिया, जिसमें हमारे परिवार के 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद पीड़ित परिवार के लोगों ने लिखित आवेदन देकर कनरिया थाने की पुलिस को मामले से अवगत कराया है और न्याय के गुहार लगाई है.

ये भी पढ़ें- Biihar News: इस लड़की को देखकर पति ने दिखाया अपना रंग, गर्भवती पत्नी को छोड़कर…