प्रतापगढ़. उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में एक भीषण दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. यहां दो बाइकों में आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई. सुपर स्प्लेंडर और अपाचे बाइक सवार में भिड़ंत हो गई. भिड़ंत के बाद अपाचे बाइक में भीषण आग लग गई. घटना में मौके पर दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे के बाद घटनास्थल पर बाइक में आग लगने से अफरा तफरी मच गई. जबकि अन्य दो लोगों के घायल होने की भी खबर है.

इसे भी पढ़ें: RCB vs RR IPL 2023 : बैंगलोर और राजस्थान के बीच होगा जबरदस्त मुकाबला, ये है Playing 11

दरअसल, पूरी घटना कंधई थाना क्षेत्र के कठार गांव के मोड़ के पास की है. जहां दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई. इस टक्कर के बाद बाइक में आग लग गई. आग लगने से बाइक धू-धू कर जलने लगी. जिससे कंधई थाना इलाके के इटवा एवं जाफरपुर गांव के दो युवकों की मौत हो गई. घटना रात 8 बजे के करीब की है. घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई. वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची. पुलिस ने दोनों को शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. फिलहाल मामले में आगे की कार्रवाई जारी है.

इसे भी पढ़ें: Horoscope of 23 April : इस राशि के जातकों को अध्ययन के क्षेत्र में मिलेगी सफलता, घरेलू कलह से होगा तनाव, जानिए अपनी राशि …

घटना को लेकर कंधई थाना एसओ देवेंद्र ठाकुर ने बताया कि हादसा किशनगढ़ बाजार के आगे भट्टे के पास मोड़ पर हुआ. जिसमें एक अपाचे सवार अदनान पुत्र बगदाद निवासी जाफरपुर, थाना कंधई और दूसरा सुपर स्पलेंडर सवार विनोद पाल पुत्र जवाहर पाल, निवासी आहोपुर थाना पट्टी की मौत हो गई है. जबकि एक युवक अनस पुत्र खुर्शीद घायल हो गया है. जिसका इलाज जारी है. उन्होंने बताया कि अपाचे बाइक पर तीन लोग सवार थे. हादसे में एक सुपर स्पेलंडर और एक अपाचे सवार युवकों की मौत हुई है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.