रेलवे स्टेशन पर गुरुवार शाम खड़ी ट्रेन में भीषण आग लगने से एक बोगी जलकर खाक हो गई. रेलवे के अनुसार झारखंड के साहिबगंज स्टेशन के मार्शल यार्ड स्थित रैक लोडिंग प्वाइंट पर ट्रेन के खाली बोगी में आग लग गई. रेलवे को आग लगने की सूचना शाम 5:25 बजे मिली. ट्रेन की एक बोगी पूरी तरह से जल गई.

ट्रेन से निकलता धुआं कई किलोमीटर दूर से दिखाई दे रहा था. सूचना मिलने पर रेलवे के अधिकारी, फायर ब्रिगेड और आरपीएफ कर्मी को मौके पर पहुंचे. मौके पर पहुंचे रेलवे कर्मियों ने दो बोगियों को किसी तरह अलग किया, जिससे वे बोगियां बच गई और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

अभी आग कैसे लगी अभी इसका पता नहीं चल पाया है. आग लाने की घटाना के बाद अप और डाउन दोनों लाइन बाधित बताई गई. जानकारी के अनुसार ट्रेन संख्या (05408) जमालपुर-रामपुरहाट पैसेंजर ट्रेन साहिबगंज रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर काफी देर खड़ी रही. शाम 6 बजे वहां से रवाना होने का समय था.

देखें VIDEO –

इसे भी पढ़ें –