शब्बीर अहमद, भोपाल। राजधानी के गोविंदपुरा इलाके में स्थित दो फैक्ट्री में बीती रात भीषण आग लग गई। आग की सूचना पुलिस के साथ ही फायर ब्रिगेड को दी गई। आग इतनी भयानक थी कि उसे बुझाने के लिए दो दर्जन से ज्यादा दमकल गाड़ियों की मदद लेनी पड़ी। घंटों की मशक्कत के बाद आखिरकार आग पर काबू पाया जा सका।
इसे भी पढ़ें ः BREAKING : प्लेन हाइजैक कर पाकिस्तान ले जाने की धमकी, एयरपोर्ट अथॉरिटी में मचा हड़कंप, आरोपी गिरफ्तार
घटना मंगलवार रात 11 बजे के आसपास की बताई जा रही है। औद्योगिक इलाके में स्थित दो फैक्ट्री में आग लग गई। जिस फैक्ट्री में आग लगी उसे ट्रांसफार्मर की फैक्ट्री बताई जा रही है। आग की सूचना पर भेल, गोविंदपुरा, जिंसी, फहगढ़, बैरागढ़, आईएसबीटी, छोला की दमकल मौके पर पहुंची। इस भीषण आग में फैक्ट्री में खड़े ऑयल के टैकर और गैस सिलेंडर भी चपेट में आ गए। आग से दोनों फैक्ट्री का सारा सामान जलकर खाक हो गया।
मामले की जानकारी मिलते ही मंत्री विश्वास सारंग और कलेक्टर अविनाश लवानिया भी मौके पर पहुंचे और अधिकारियों से बात कर स्थिति का जायजा लिया। आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल पाया, मामले में पुलिस ने जांच शुरु कर दी है।
हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक